छिंदवाड़ा। ETV भारत से खास बातचीत करते हुए छिंदवाड़ा सासंद नकुलनाथ ने यूरिया की किल्लत को स्वीकारते हुए कालाबाजारी किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि कांग्रेस सरकार ने 365 दिन में 365 वचन पूरे किए.
ETV भारत से बोले सांसद नकुलनाथ, कहा- यूरिया की हो रही कालाबाजारी - कांग्रेस सांसद छिंदवाड़ा
ETV भारत से खास बातचीत में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने यूरिया की कालाबाजारी किए जाने की बात कबूल की है, साथ ही उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है.
मार्च तक छिंदवाड़ा के किसानों का कर्ज होगा माफ
किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जिले के 70 हजार किसानों का लोन माफ हो चुका है. साथ ही उन्होंने मार्च तक जिले के बचे हुए सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज भी जल्द ही माफ किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी का जो वचन दिया था, उसे सबसे पहले पूरा किया है. हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए हर दिशा में काम कर रही है.
कालाबाजारी के चलते हो रही यूरिया की कमी
प्रदेश में किसानों को हो रही यूरिया की परेशानी पर नकुलनाथ ने कहा कि, प्रदेश में कालाबाजारी के चलते यूरिया की कमी हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मामले पर नजर बनाए हुए है. प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, कि वे यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए. नकुलनाथ ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो, प्रदेश सरकार इसका पूरा ध्यान रख रही है.