मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्ज्वला योजना में गरीबों को मिला गैस-चूल्हा, अब महंगे दाम की वजह से दोबारा नहीं भरवा पा रहे गैस - उज्ज्वला योजना

छिंदवाड़ा (Chindwara) में उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गरीबों को गैस-सिलेंडर और चुल्हा तो मिला, लेकिन गैस (Gas Connection) के महंगे दामों के चलते वह सिलेंडर को दोबारा भरवा ही नहीं सके.

गैस-चूल्हा
गैस-चूल्हा

By

Published : Sep 5, 2021, 11:09 PM IST

छिंदवाड़ा(Chindwara)उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गरीबों को गैस-सिलेंडर और चुल्हा तो मिला, लेकिन गैस के महंगे दामों के चलते वह सिलेंडर को दोबारा भरवा ही नहीं सके. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में पहले फेज में लगभग 1 लाख 98 हजार लोगों को कनेक्शन (Gas Connection) दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, 1 लाख 70 हजार लोगों ने दूसरी बार सिलेंडर ही नहीं भरवाए.

दो-ढाई साल से नहीं भरवाई गैस

जिला में आज भी कई जगह ग्रामीण चूल्हे में खाना बनाते है. जहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस-सिलेंडर का कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन भरवाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण वह आज भी चूल्हा में ही खाना पका रहे हैं. ईटीवी भारत ने मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सर्र ग्राम में महिलाओं से बात की. महिलाओं ने बताया कि उन्हें दो-ढाई साल पहले सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला था. तब से लेकर अब तक उन्होंने दूसरी बार गैस ही नहीं भरवाई. गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से वह चूल्हे में ही खाना बनाने को मजबूर हैं.

फेज वन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फेज वन में लगभग 1 लाख 98 हजार गैस कनेक्शन का वितरण छिंदवाड़ा जिले में हुआ, ताकि गरीब परिवारों को चूल्हे के धुएं से आजादी मिल सके. लेकिन आज से अधिकांश ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाभ तो ले लिया पर अब गैस-सिलेंडर दूसरी बार भरवाने के पैसे ही नहीं हैं.

कोरोना का 'वाहक' का बन जाए रेलवे: 'मेमू' के संचालन से स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ी भीड, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

फेज-टू में 49 हजार गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को दूसरे फेज में भी गैस कनेक्शन का डिस्ट्रीब्यूशन होना शुरू हो गया है. जिसके लिए छिंदवाड़ा जिले में लगभग 49 हजार लोगों को गैस का वितरण किया जाएगा.

छिंदवाड़ा में एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी ने बताया कि लगभग उनके यहां से प्रथम फेज में 3000 गैस कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन दोबारा उसकी फिलिंग के लिए उनके पास महज 50% सिलेंडर ही भरवाने के लिए आए, वह भी शहरी क्षेत्रों के. इसी प्रकार इंदिरा इंडेन एजेंसी ने बताया कि उनके यहां से लगभग 3000 गैस कनेक्शन दिए गए थे पर दोबारा सिलेंडर भरवाने 25% लोग ही आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details