छिंदवाड़ा। जिले में भारी वर्षा से किसानों की फसल पर गहरा प्रभाव पड़ा है. उपज बर्बादी को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए मप्र शासन के राजस्व विभाग प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से किसानों की खरीफ की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. अपने पत्र में कमलनाथ ने सौसर क्षेत्र को अतिवृष्टि प्रभावित घोषित करने की भी मांग रखी है. (Kamal Nath Latter) (Chhindwara Heavy Rain) (Kamal Nath Demand For Compensation)
कमलनाथ का पत्र:कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि "मप्र के अनेक जिलों में इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि भी हुई है. मेरे छिंदवाड़ा जिले का सौंसर क्षेत्र अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ है. मुझे मेरे क्षेत्र के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया है कि, सौंसर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को अत्याधिक क्षति पहुंची है. इस क्षेत्र में पैदा होने वाली कपास, मक्का, तुअर, मूंगफली व संतरा आदि की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. आज तक फसल नुकसानी के सर्वेक्षण का कार्य नहीं हुआ है.