छिंदवाड़ा। जिले के लिए आज एक अच्छी खबर आई है. छिंदवाड़ा में बचे हुए कोरोना के दो और मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गए. दोनों मरीजों के ठीक होने के बाद छिंदवाड़ा जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है. जिले में कोरोना के पांच मरीज मिले थे. जिनमें से एक मरीज की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.
छिंदवाड़ा जिले के एसपी विवेक अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में आज दोनों कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद अब कोई मरीज नहीं बचा है. जबकि पिछले 18 दिनों से जिले में कोई नया मरीज सामने नहीं आया. हालांकि एक मरीज की मौत हो गई थी. जबकि बाकी बचे हुए चार मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. छिंदवाड़ा जिले का कोरोना मुक्त होना अच्छी बात है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए सावधानी बरते. ताकि जिले में कोई नया केस न आ पाए.