छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना के लांघा गांव में घर के अंदर युवक का आधा दफनाया शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तहसीलदार की मौजूदगी में बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Chhindwara Crime News: घर के अंदर मिला युवक का आधा दफनाया हुआ शव, पत्नी पर शक - छिंदवाड़ा युवक का आधा दफनाया शव मिला
छिंदवाड़ा के लांघा गांव में एक मजदूर का अपने ही घर के भीतर आधा दफनाया हुआ शव मिला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घर के व्यक्ति पर ही शक हुआ है. पुलिस ने मजदूर की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. (Chhindwara Crime News) (Man half buried body found in Chhindwara)
chhindwara crime news
MP Singrauli : घर से घूमने निकले 42 वर्षीय व्यक्ति का नाले में मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी से पूछताछ: पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पांढुर्ना के एक गांव में मजदूर का आधा दफनाया हुआ शव बरामद हुआ है. मामले की शुरुआती जांच में घर के अंदर से ही घटना के सूत्र सामने आ रहे हैं. पुलिस ने मजदूर की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
(Chhindwara Crime News) (Man half buried body found in Chhindwara)
Last Updated : Oct 10, 2022, 9:57 AM IST