छिंदवाड़ा। 2023 की सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले नगरीय निकाय चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. निकाय चुनाव में पहली बार किसी तीसरी पार्टी की एंट्री हुई है. सिंगरौली के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में भी दस्तक देते हुए सेंध लगा दी है. न्यूटन चिखली नगर परिषद में आम आदमी पार्टी का एक पार्षद जीतकर आया है. प्रत्याशी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों को पराजित किया है.
जनता ने दिया आम आदमी पार्टी को मौका:न्यूटन चीखली नगर परिषद में अभी तक कांग्रेस का कब्जा था. हालांकि अभी भी कांग्रेस ने ही नगर परिषद में पूर्ण बहुमत से कब्जा किया है. लेकिन जनता अब विकल्प तलाश रही है इसका नतीजा यह है कि वार्ड नंबर 7 में आम आदमी पार्टी के गविंद्र गढ़वाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 12 वोट से हराया है. वहीं कांग्रेस यहां पर तीसरे नंबर पर रही.