छिंदवाड़ा।खजुराहो से बीजेपी सांसद बीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी अब तक नहीं कर पाई है. लेकिन अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर मदद न करने का आरोप लगा रही है.
बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार भले ही किसानों के हित की बात करती है पर वास्तव में अब तक किसानों का कर्जमाफ न होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ती है. लेकिन में उन से कहना चाहता हूं कि वे प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिलते उन्हें किसने रोका है.
आज किसान परेशान है. कर्जमाफी के नाम पर वह परेशान हो रहा है. सरकारों ने सर्वे तो करा लिया लेकिन किसान की कर्जमाफी का पैसा अब तक उसके खातों में नहीं पहुंचा. जहां 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है पटवारी उसे 30 प्रतिशत बताते हैं ऐसे में किसानों का भला केसे होगा.
कांग्रेस विधायक पर होनी चाहिए कार्रवाई
कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी द्वारा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ दिए गए बयान पर भी बीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान साध्वी के खिलाफ दिया गया है. वह उस पर टिप्पणी भी नहीं कर सकते हैं. जो लोग कह सकते है कि साध्वी को जला देंगे उन पर हम क्या कहे. इस तरह की भाषा का उपयोग करना बेहद अपमानित है. इस तरह के लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.