भोपाल। टीटी नगर थाने में सुनवाई ना होने पर एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर ट्रेन से कूदकर खुदकुशी कर ली. ये घटना देर रात हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. साथ ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीटी नगर पुलिस एवं हबीबगंज जीआरपी ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि, पुलिस के द्वारा की गई पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के कारण ही मृतक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की है, काउंटर केस दर्ज होने के बाद भी अमन, शुभम, शाहरुख एवं अन्य आरोपियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. मृतक मुकेश के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
एक दिन पहले हुई मारपीट के मामले में मुकेश के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन मुकेश की शिकायत के बाद टीटी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर लिया था. बताया जा रहा है कि, काउंटर केस दर्ज होने के बाद से ही मुकेश मानसिक तनाव में आ गया था.
मृतक का नाम मुकेश आहिरे, उम्र 34 साल, पिता एकनाथ अहिरे है, जो अपने परिवार के साथ जय भीम नगर में रहता था. एक दिन पहले ही उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर उसने टीटी नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया था. मृतक मुकेश की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने अमन, शुभम, शाहरुख और चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था, लेकिन थाने से लौटने के बाद भी आरोपियों के द्वारा मुकेश के परिजन और उसे जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही थी.