मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Cyber Fraud सोशल मीडिया पर लड़की बनकर युवतियों से दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग, युवक गिरफ्तार - साइबर फ्रॉड में युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने दमोह से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़की बनकर युवतियों से दोस्ती करता था. इसके बाद अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. ये युवक एक युवती और उसके परिजनों से 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था. साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. Cyber Fraud to girl, Youth arrested Damoh MP, Blackmailing youth arrested Bhopal, friendship social media

Blackmailing youth arrested Bhopal
साइबर फ्रॉड में युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 7:18 PM IST

भोपाल।बीते जुलाई माह में युवती ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की टीम युवक को खोज रही थी. भोपाल साइबर पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती कालेज की पढ़ाई पूर्ण कर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी कम्पनी में जॉब करती है. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके प्रायवेट फोटो एवं वीडियो अज्ञात आरोपी द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी एवं इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल करते हुये उसके परिवार वालो से रुपयों की मांग की जा रही है.

15 लाख रुपए की मांग कर रहा था :भोपाल सायबर पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना तथा तकनीकी एनालिसिस किया. पुलिस ने पाया कि आरोपी द्वारा पीड़िता से लडकी के नाम की फर्जी फेसबुक एवं फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दोस्ती की गई. इसके बाद पीड़िता के प्रायवेट फोटो प्राप्त कर लिये, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की गई. इससे युवती तथा उसके परिवार के लोग काफी परेशान हो गए.

Cyber Fraud Gwalior सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को साइबर ठगों ने लगा दी आठ लाख से ज्यादा की चपत

पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबोचा :सायबर क्राइम एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को फोटो वायरल न करने के बदले रुपये देने का आश्वासन दिलाया गया. पुलिस द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी एवं तीन फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में विवेचना की गई. पुलिस ने आरोपी को तकनीकी रूप से चिह्नित किया. इसके बाद पुलिस टीम को दमोह भेजकर आरोपी आकाश ठाकुर पिता भगवान दास ठाकुर उम्र 25 साल की गिरफ्तारी की गई. Cyber Fraud to girl, Youth arrested Damoh MP, Blackmailing youth arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details