भोपाल।बीते जुलाई माह में युवती ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की टीम युवक को खोज रही थी. भोपाल साइबर पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती कालेज की पढ़ाई पूर्ण कर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी कम्पनी में जॉब करती है. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके प्रायवेट फोटो एवं वीडियो अज्ञात आरोपी द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी एवं इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल करते हुये उसके परिवार वालो से रुपयों की मांग की जा रही है.
15 लाख रुपए की मांग कर रहा था :भोपाल सायबर पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना तथा तकनीकी एनालिसिस किया. पुलिस ने पाया कि आरोपी द्वारा पीड़िता से लडकी के नाम की फर्जी फेसबुक एवं फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दोस्ती की गई. इसके बाद पीड़िता के प्रायवेट फोटो प्राप्त कर लिये, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की गई. इससे युवती तथा उसके परिवार के लोग काफी परेशान हो गए.