मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तीन-तीन शादियां करके भूल गए जनाब, तस्वीरें दिखाकर पत्नी ने कहा अब तो पहचानों पति देव - तीन शादी

राजधानी भोपाल में सीआरपीएफ के जवान ने तीन-तीन शादियां की. लेकिन अब वह दो शादियों की बात से इंकार कर रहा है. जिसके बाद उसकी तीसरी पत्नी ने फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है.

फैमिली कोर्ट भोपाल

By

Published : Nov 13, 2019, 10:41 PM IST

भोपाल। जरा सोचिए कोई शख्स तीन-तीन शादी करे और कहे वह केवल अपनी एक ही पत्नी को पहचानता है. तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन राजधानी भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक सीआरपीएफ का जवान अशोक काकड़े ने तीन शादियां की है. लेकिन मानने को तैयार नहीं है जिसके बाद उसकी तीसरी पत्नी ने अशोक के खिलाफ फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

काउंसलर, सरिता राजनानी

राजधानी के फैमिली कोर्ट में सीआरपीएफ के जवान अशोक काकडे पर उनकी तीसरी पत्नी ने एक मामला दर्ज कराया है. अशोक काकडे 139 बटालियन में सिपाही है. उसकी तीसरी पत्नी के अनुसार अशोक ने पहली शादी 2009 में की थी. इस शादी से उसके दो बच्चे भी हैं. उसके बाद उसने दूसरी शादी 2014 में की. जबकि सितंबर 2019 में ही अशोक ने तीसरी शादी कर ली. जब यह जानकारी उसकी तीसरी पत्नी को लगी तो उसने फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है.

सीआरपीएफ का सिपाही अशोक काकडे ने तीन शादियां की पर अशोक का कहना है कि उसको एक ही शादी याद है जो 2009 में हुई थी जिससे उसे दो बच्चे भी हैं राजधानी की फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाएंगे सीआरपीएफ में सिपाही अशोक काकडे ले तीन शादियां की है साल 2009 में साल 2014 में और अब सितंबर 2019 में तीसरी शादी होने के बाद अशोक की तीसरी बीवी ने फैमिली कोर्ट में अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

सास-ससुर ने भी छिपाई शादी
युवती ने काउंसलर को बताया कि चार साल में वह कई बार अपने ससुराल महाराष्ट्र गई लेकिन सास-ससुर या अन्य रिश्तेदारों ने भी पति की पिछली शादियों का जिक्र नहीं किया. यहां तक कि दिल्ली में पति के साथ रह रही थी तब भी सास-ससुर वहां आए लेकिन तब भी उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया. लेकिन जब उसे पता चला कि अशोक ने भोपाल में भी शादी की. उसके बाद महिला ने मामले की जांच के लिए आवदेन दिया. महिला का आरोप है कि उसने काउंसलिंग के बाद मामला वापस लेने के लिए बीच सड़क पर मारपीट भी की थी. जिसका भोपाल के कोलार थाने में मामला भी दर्ज है.

सिपाही ने शादी से किया इंकार
मामले में सिपाही अशोक ने दो शादियों की बात से इंकार किया है. उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है. काउंसलर सरिता राजानी ने बताया के अशोक दोनों शादियों से इंकार कर रहा है जबकि अशोक को शादी की फोटोस दिखाई है. जिसके आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details