भोपाल। शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद शिक्षा चिकित्सा और भोपाल गैस त्रासदी मंत्री बने विश्वास सारंग ने शुक्रवार को मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि वे मेडिकल कॉलेज में और बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए और बेहतर अंजाम करने की कोशिश करेंगे.
मंत्री सारंग ने किया पदभार ग्रहण, कहा- मेडिकल कॉलेज में बने covid19 सेंटर में देंगे बेहतर सुविधा
चिकित्सा शिक्षा और भोपाल गैस त्रासदी मंत्री बने विश्वास सारंग ने शुक्रवार को विभाग के मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कहा, जिन मेडिकल कॉलेज को covid 19 सेंटर बनाया गया है वहां पर और बेहतर सुविधा देने की प्राथमिकता रहेगी.
चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी और पुनर्वास विभाग को संभालने वाले मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया विश्वास सारंग ने कहा कि, मौजूदा समय में संक्रमण से निपटने के लिए हमारी सबसे दोहराई प्रतिबद्धताओं की इस दौरान मेडिकल कॉलेज को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिन-जिन मेडिकल कॉलेज को covid 19 सेंटर बनाया गया है, वहां पर और बेहतर सुविधा देने की प्राथमिकता रहेगी.
आपको बता दें प्रदेश में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है और लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके.