ईटीवी भारत डेस्क : वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है. क्या आने वाले साल में हमारे सपने पूरे होंगे! हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी या नहीं. कैसी रहेगी लव-लाइफ, कब बनेंगे धन के योग. आपके इन्हीं सब सवालों का जवाब देंगे आचार्य पी खुराना (Acharya P Khurana) इस मेष राशि (Aries sign) वार्षिक राशिफल 2022 (Varshik Rashifal 2022 Mesh Rashi) लेख/वीडियो में.
इस वीडियो में आचार्य पी खुराना (Acharya P Khurana) आपको बताएंगे कि कैसा रहेगा आने वाला नया साल. इस वार्षिक राशिफल मेष राशि (Aries zodiac) 2022 में आप जानेंगे, कौन करेगा प्यार. कौन करेगा तकरार. कैसा रहेगा स्वास्थ्य. इस वर्ष आपका लकी (Mesh Rashi lucky job, time) समय, व्यवसाय कौन सा है. आपकी राशि के अनुसार वर्ष 2022 के पहले दिन एवं जन्मदिन (Mesh Rashi birthday celebration) पर क्या करें विशेष उपाय (remedies for mesh in 2022) कि आने वाला वर्ष मंगलमय हो. Varshik Rashifal 2022 Mesh Rashi. 2022 में मेष राशि के लिए उपाय.
वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल
- मेष राशि
- राशि स्वामी: मंगल
- मेष राशि का गुण : मेष राशि के लोग स्वाभाविक, उद्यमी और साहसिक होते हैं.
- अवगुण: मेष राशि वाले मतलबी, जल्दी क्षमा नही करते. विचारो में बचपना रहता है. अपने अंदर की बुराई को झांके.
- 2022 में कारोबार /व्यवसाय (CAREER) अनुकूल समय (Favourable time) : फरवरी, अप्रैल, जुलाई, सितंबर आपके लिए अच्छा रहेगा.
- इन क्षेत्रों में होगा फायदा (Favourable career / occupation): दवा, अस्पताल, उपकरण, वर्दी, हथियार, दंत चिकित्सक, क्रॉकरी, संपत्ति, इनसे संबंधित काम में ज्यादा फायदा होगा.
- नहीं करें इनसे संबंधित काम:लोहा, इस्पात (Iron, Steel) के कामों में सतर्क रहें.
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) का वार्षिक राशिफल