मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार ने बुलाया दो दिन का विधानसभा सत्र, SC-ST आरक्षण का लाया जाएगा संकल्प

लोकसभा और राज्यसभा से अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ा दिया है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी विधानसभा में आरक्षण का समर्थन लाने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष शीतकालीन सत्र बुलावाया है. जिसमें आरक्षण के समर्थन में संकल्प लाया जाएगा.

assembly
विधानसभा

By

Published : Jan 6, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल। 16 और 17 जनवरी को मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया है. जिसमें कमलनाथ सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए और बढ़ाए जाने का संकल्प लाएगी. लोकसभा और राज्यसभा में यह आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाया गया है जिसके अनुसमर्थन के लिए देश भर की विधानसभाओं से संकल्प पारित कराया जाना है.

दो दिन चलेगा विधानसभा का विशेष शीतकालीन सत्र


संविधान में अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण की व्यवस्था की गई है जिसकी अवधि 25 जनवरी को खत्म हो रही हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में इसे 10 साल के लिए और बढ़ाये जाने पर मुहर लगा दी है. लेकिन दो सदनों के अलावा देश की करीब 50 फीसदी विधानसभाओं से इसका अनुसमर्थन जरूरी है. जिसके लिए राज्यसभा सचिवालय ने सभी विधानसभाओं से अनुसमर्थन के लिए 10 जनवरी की तारीख दी है. जिसकी प्रक्रिया चल रही है.


शीतकालीन सत्र के स्थगित होने के चलते नहीं आ पाया था संकल्प
हाल ही में आयोजित हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के चलते यह अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण का संकल्प पेश नहीं हो पाया था. जबकि सीएम कमलनाथ भी दिल्ली दौरे पर गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री के प्रदेश लौटने पर शीतकालीन सत्र की दो विशेष बैठकों को बुलाने का फैसला हुआ है.


सैद्धांतिक रूप से दो विशेष बैठकें 16 और 17 जनवरी को होना तय किया गया है. पहले दिन विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. जबकि दूसरे दिन सरकार आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने का संकल्प लाया जाएगा. राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों की मध्य प्रदेश के अधिकारियों से चर्चा हुई है. जिसके बाद 15 जनवरी तक हमें समर्थन हो जाने पर इसे समायोजित करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details