भोपाल।भारत का दिल ‘मध्यप्रदेश’ एतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक दृष्टि से सुंदर और समृद्ध है. भारत की संस्कृति एवं संस्कार को समझना है तो आपको मध्यप्रदेश आना ही होगा. यह कहना है प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का. वे मलेशिया के कुआलालंपुर में टूरिज्म रोड शो में मलेशिया के ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, मीडिया सहित अन्य लोगों को एड्रेस किया. कार्यक्रम में मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त बी.एन.रेड्डी भी मौजूद थे. मंत्री ठाकुर ने मलेशिया के लोगों और प्रवासी भारतीयों को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों को मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया है.
9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस:मंत्री ठाकुर ने कहा कि 9 जनवरी को भारतीय प्रवासी दिवस के आयोजन का सौभाग्य इस बार मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. पर्यटन विभाग ने इस दौरान मेहमानों के लिए प्रदेश के बुद्ध सर्किट, ओंकार सर्किट,शक्तिपीठ सर्किट, तीन यूनेस्को धरोहरों का सर्किट को टूर पैकेज में शामिल करेगा. जिसमें पर्यटक अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान ही अपनी पसंद का टूर पैकेज का चयन कर सकेंगे. उन्होंने प्रवासी भारतीयों और मलेशिया के नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि प्रदेश का पर्यटन विभाग आपको अच्छी सेवा, सुरक्षा और सुव्यवस्था का वचन देता है.