भोपाल।मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के बाद फिल्म-टूरिज्म के क्षेत्र में प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते प्रदेश सरकार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर कराने जा रही है. आईफा अवार्ड के बारे में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसको बढ़ावा देने का प्रयास सरकार कर रही है, आईफा अवार्ड समारोह के बाद प्रदेश में फिल्म-टूरिज्म में बड़ा बदवाल देखने को मिलेगा.
फिल्म शूटिंग के लिए MP में है आर्दश माहौल
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग के लिए आर्दश माहौल है. मांडू, भोपाल, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर जैसी गई जगह हैं. जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. इन सभी को और विकसित करने की जरुरत है, ताकि प्रोड्यूसर फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश की तरफ आकर्षित हो.