मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

IIFA अवार्ड समारोह के बाद MP बनेगा बड़ा फिल्म टूरिज्म स्पॉट, ETV BHARAT से बोले मंत्री - एमपी में होगा आईफा अवार्ड

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आईफा अवार्ड समारोह के बाद प्रदेश में बनेगा बड़ा टूरिज्म सपॉट.

surendra honey singh baghel
सुरेंद्र हनी सिंह बघेल, पर्यटन मंत्री

By

Published : Feb 3, 2020, 3:32 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के बाद फिल्म-टूरिज्म के क्षेत्र में प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते प्रदेश सरकार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर कराने जा रही है. आईफा अवार्ड के बारे में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसको बढ़ावा देने का प्रयास सरकार कर रही है, आईफा अवार्ड समारोह के बाद प्रदेश में फिल्म-टूरिज्म में बड़ा बदवाल देखने को मिलेगा.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी सिंह बघेल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

फिल्म शूटिंग के लिए MP में है आर्दश माहौल
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग के लिए आर्दश माहौल है. मांडू, भोपाल, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर जैसी गई जगह हैं. जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. इन सभी को और विकसित करने की जरुरत है, ताकि प्रोड्यूसर फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश की तरफ आकर्षित हो.

MP में बन सकती है फिल्म सिटी
बघेल ने कहा कि एमपी में फिल्म सिटी बनाए जाने के लिए उनकी सीएम से बात हुई है. इस पर उन्होंने पूरी डिटेल मांगी है क्योंकि फिल्म सिटी के लिए सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए, सीएम जब केंद्रीय मंत्री थे, तभी से उनके संबंध सभी से बेहतर रहे हैं. जिसका फायदा आज उनके सीएम बनने के बाद मध्यप्रदेश को मिल रहा है.

पर्यटन के क्षेत्र में बीजेपी ने कुछ नहीं किया
आईफा अवार्ड पर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है, जिस पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल के शासन में पर्यटन के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया गया है, जबकि पर्यटन प्रदेश का अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में उनके सारे आरोप निराधार हैं, लेकिन कमलनाथ सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details