भोपाल।कुछ दिन पहले भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट में दिखा टाइगर अभी भी कैंपस के आसपास ही मौजूद है. बुधवार तड़के मैनिट कैंपस में टाइगर के पगमार्क पाए गए. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टाइगर की पहचान हो गई है. यह T123-4 टाइगर के दो शावकों में से कोई एक है जो 65 एकड़ में फैले मैनिट कैंपस के आसपास के इलाके में घूम रहा है. भोपाल के ही दानिश पहाड़ी इलाके में एक टाइगर दिखाई देने की जानकारी मिली है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए मैनिट कैंपस के आसपास के जंगल में कैमरे लगाए गए हैं. ट्रैप कैमरों में टाइगर का मूवमेंट रिकॉर्ड हुआ है.
मैनिट में 11 से 30 अक्टूबर तक मिडटर्म ब्रेक:मैनिट कैंपस में बाघ दिखाई देने के बाद से इंस्टीट्यूट में पढ़ाई बंद है. कुछ क्लासेस ऑनलाइन चलाई जा रही हैं. इसके साथ साथ इंस्टीट्यूट में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मिडटर्म ब्रेक अनाउंस कर दिया गया है. मैनिट के पीआरओ अमित ओझा ने पीटीआई को बताया कि यहां 5400 स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं. जिनमें से अब सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के 600 स्टूडेंट्स की क्लासेस चलाई जा रही हैं. हॉस्टल में रह रहे छात्रों को बाहर न निकलने और बिना गार्ड के कहीं भी जाने की परमीशन नहीं है.
भोपाल में फिर बाघ का दिखा मूवमेंट, कलियासोत डैम किनारे आया नजर, राहगीरों ने बनाया वीडियो
11 दिन से कैंपस के आसपास मौजूद है टाइगर:डीएफओ आलोक पाठक ने एजेंसी को बताया कि टाइगर T-123-4 बीते 11 दिनों से टाइगर कैंपस के आसपास मौजूद है. उसके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है. पाठक ने बताया कि आम तौर पर टाइगर एक एरिया पर 7 से 8 आठ तक घूमता है. बाध पर नजर रखने के लिए 11 कैमरे लगाए गए हैं. जिनमें बुधवार सुबह बाग के पगमार्क दिखाई दिए हैं. उन्होने बताया कि 5 कैमरे और जल्द ही इंस्टॉल करा दिए जाएंगे. टाइगर का मूवमेंट 6 ट्रैप कैमरा में ट्रैप हुआ है. जिससे पता चलता है कि वह कैंपस के आसपास ही है. बाघ कैमरों के सामने भी आया है.आलोक पाठक बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि टाइगर नेचुरल तरीके से कैंपस से दूर चला जाए.
कैंपस में डर का माहौल:डीएफओ पाठक बताते हैं किबीते कुछ दिनों से कलियासोत, मेंडोरा, दानिश पहाड़ी, केरवा के क्षेत्रों में बाघों का भ्रमण बढ़ गया है. डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि बाघ अपने इलाके में घूम रहा है, सुरक्षा की दृष्टि से यहां गश्त बढ़ा दी गई है. मैनिट परिसर में बाघ की हलचल से छात्रों में भी दहशत है. परिसर के भीतर छात्रावास में रहने वाले छात्र रात में तो छोड़िए, दिन में भी कम ही बाहर निकल रहे हैं. इसके चलते मैनिट प्रबंधन ने यूजी के छात्रों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. पीजी के छात्र भी छुट्टियों की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा कैंपस में 1000 स्टाफ भी रहता है. इनकी सुरक्षा को देखते हुए 100 एकड़ के एरिया को कवर किया गया है जहां फॉरेस्ट गार्ड और कैमरों के जरिए बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.