ऋषिकेश/भोपाल। चारधाम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से ऋषिकेश पहुंची एक बुजुर्ग महिला यात्री से अज्ञात लोगों ने 20 हजार रुपए की टप्पेबाजी (tappebaji from woman) कर दी. इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर डॉ. आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के सामने महिला यात्री ने घटना का जिक्र किया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच करते हुए तत्काल टप्पेबाजों की धरपकड़ के निर्देश दिए.
ठग ने बैग से उड़ाए बीस हजार: पीड़ित सुशीला देवी के मुताबिक वह परिवार के सदस्यों के साथ चारधाम यात्रा के लिए पहुंची है. मंगलवार सुबह करीब सात बजे संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) में पति नहा रहे थे. वह पति के स्नान के दौरान कैंपस में अकेली बैठी थी. इसबीच एक अज्ञात शख्स आया और उसने रुपए और आधार कार्ड नीचे गिरे होने की बात कही. जैसे ही वह रुपए और आधार कार्ड उठाने के लिए झुकीं, तो अज्ञात ने उनके बैग से 20 हजार रुपए साफ कर दिए.