भोपाल| राजधानी के प्रशासन अकादमी में " कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र " विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में आम आदमी और बिल्डर के बीच आ रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गई साथ ही इसे किस तरह से और सरल बनाया जाए इस पर भी लोगों के विचार लिए गए. इस कार्यशाला में आए हुए लोगों से भी रेरा के अध्यक्ष एंटोनी डिसा ने आम आदमी और बिल्डर के बीच आने वाली परेशानियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की है, ताकि इन सभी मसलों का हल जल्द निकाला जा सके. कार्यशाला में 21 विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भू - संपदा विनियामक प्राधिकरण ( रेरा ) के अध्यक्ष अंटोनी डिसा ने बताया कि भू - संपदा विनियामक प्राधिकरण ( रेरा ) को मध्य प्रदेश में स्थापित हुए 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान काफी लोगों की मदद हुई है. उन्होंने रेरा द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी.