मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता उनकी जय- जयकार करेगी: शिवराज सिंह - एमपी

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राजनीति से सन्यास लेने के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के गैर माजूदगी में कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंचे. जिसके बाद शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेसी इसलिए घबराए हैं कि कांग्रेस ने अपने 83 वचन पूरे किए ही नहीं हैं.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम

By

Published : May 18, 2019, 6:31 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर 83 वचन पूरे न करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा करने का सबूत दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. इस बयान के बाद आज कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर उनके बंगले पर पहुंचे और शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में बंगले पर सूची छोड़कर चले गए.

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कांग्रेसी इतने घबराए क्यों हैं. अगर कमलनाथ ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता उनकी जय-जय कार करेगी, आनंद उत्सव मनाएगी और फूलों की माला पहनाएगी और चुनाव जिताएगी. वे कांग्रेसियों से मिलने के लिए आया थे, लेकिन वे इंतजार तक नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इसलिए घबराए हैं कि कांग्रेस ने अपने 83 वचन पूरे किए ही नहीं हैं. जनता के बीच तो जाते नहीं है, मेरे पास आ जाते हैं. चुनाव परिणाम ही बता देंगे कि सच्चाई क्या है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सूची लेकर नहीं, लोगों को लेकर जाएंगे, जिनका कर्जा माफ नहीं हुआ है, जिसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में उनके पास आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल का दरवाजा सबके लिए खुला हैं. कांग्रेसी मित्रों के लिए भी खुले हैं. कभी भी आए, हम तो सबसे प्यार से मिलते हैं, लेकिन वचन तो निभाएं, घबराकर शिवराज के पास आने से कुछ नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details