भोपाल। पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले में प्रदेश सरकार घिरती नजर आ रही है, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस प्रशासन पर निरंकुश होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार की संवेदनाएं मर चुकी हैं.
पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत पर घिरी सरकार, पूर्व सीएम ने पुलिस पर लगाया निरंकुश होने का आरोप - Bhopal
राजधानी के बैरागढ़ में हुई घटना को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज ने कहा है कि पुलिस प्रशासन निरंकुश हो गया है. साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच की भी मांग की है.
⦁ पुलिस कप्मियों का संस्पेंशन काफी नहीं न्यायिक जांच हो- शिवराज
⦁ राजनीतिक द्वेष के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चुन-चुन कर कार्रवाई कर रही सरकार- शिवराज
⦁ अन्याय की अति और जुल्म की इंतहा हो गई-शिवराज
⦁ प्रहलाद पटेल के मामले में हो निष्पक्ष जांच
वहीं शिवराज सिंह ने अम्बाह और दमोह मामले पर पुलिस प्रशासन और सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि महिला पुलिस के सामने गुहार करते करते थक गई तो मुरैना के पोरसा में उस बहन ने आग में कूद कर जान दे दी, शिवराज ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आखिर कब तक इस तरह से गरीबों को सताया जाएगा.