भोपाल। शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गैस पीड़ितों के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एक नोडल अधिकारी समेत चार लोग शामिल किए गए हैं, जो गैस पीड़ित व्यक्तियों की सूची बनाकर उनका सर्वे करेंगे और हाई रिस्क वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका सैंपल इकट्ठा किया जाएगा. इन सभी के लिए उपचार की उचित व्यवस्था की जाएगी. गैस पीड़ितों के लिए पलमोनरी मेडिसिन सेंटर गैस राहत अस्पताल को गैस पीड़ित कोविड-19 मरीजों के लिए अधिकृत किया गया है.
COVID-19: गैस पीड़ितों के लिए विशेष टीम गठित, एक अस्पताल अधिकृत - कोरोना पॉजिटिव भोपाल
कोरोना वायरस के चलते भोपाल में गैस पीड़ितों के लिए विशेष टीम तैयार की गई है. जो गैस पीड़ितों की देखरेख की व्यवस्थाएं संभालेगी. ताकि उनका बचाव कोरोना से किया जा सके. भोपाल में गैस पीड़ितों के लिए एक अस्पताल भी अधिकृत किया गया है.
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है, आलम यह है कि भोपाल जिले में 500 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सक्रमितों में कई मरीज गैस पीड़ित भी हैं. अब तक भोपाल जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 13 मृतक गैस पीड़ित थे. लगातार गैस पीड़ितों के कोराना संक्रमण की चपेट में आने से गैस पीड़ित संगठनों ने भी इस पर विशेष ध्यान देने और अलग से अस्पताल अधिकृत करने की मांग की थी.
गैस पीड़ित संगठन के सदस्य रचना ढींगरा ने बताया कि, गैस पीड़ित पिछले कई सालों से बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और यही वजह है कि संगठनों ने शासन से मांग की है कि, गैस पीड़ितों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएं. ताकि कोरोना से बचाव पर उनका विशेष ध्यान दिया जाए.