भोपाल। राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता एक और कदम उठाने जा रहे हैं. नगर निगम 'सेल्फी कैम्पेन' की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए घर में रखी डस्टबिन के साथ आपको फोटो लेना होगा फिर इसे नगर निगम को भेजना होगा. इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य है कि घर में रखा डस्टबिन दो तरीके का हो, पहला सूखा और दूसरा गीला. इन्हीं दोनों डस्टबिन के साथ सेल्फी लेना होगा.
भोपाल: कचरे के डब्बे के साथ लो सेल्फी और पाओ गिफ्ट, नगर निगम की नई पहल
नगर निगम 'सेल्फी कैम्पेन' की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए घर में रखी डस्टबिन के साथ आपको फोटो लेना होगा फिर इसे नगर निगम को भेजना होगा.
नगर निगम का 'सेल्फी कैम्पेन'
नगर निगम का मकसद है कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग रखा जाए. निगम की कचरा गाड़ी इसी तरीके से डिजाइन की गई है, जिसमें सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन बनाया गया है. फिलहाल ये कैम्पेन बच्चों के लिए है. नगर निगम सेल्फी भेजने वाले प्रतिभागी को गिफ्ट के तौर पर निगम पार्किंग, साइकिलिंग या फिर अन्य सामान गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. अभी नगर निगम गोल्डन लीफ कैम्पेन चला रहा है, इसके बाद इस कैम्पैन की शुरुआत होगी.