सीहोर(Sehore)।मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) पहुंचे. उन्होंने बुधनी में 98 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके बाद सीएम ने कन्या पूजन कर बुधनी के शत-प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. इस दौरान शिवराज ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का पहला डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगने पर बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी डॉ.प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव उपस्थित रहे.
सीएम ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए दी बधाई
बुधनी ब्लॉक में 18 साल से अधिक उम्र वाले शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज ने इसके लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है. इसलिए मेरी अपील है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है. यह जिंदगी का डोज है, इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना है'.
50 बिस्तर के नए भवन का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बुधनी में 50 बिस्तर के नवीन अत्याधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसका आज शिलान्यास किया गया, 300 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनकर भी तैयार है. सीएम ने आगे कहा कि बुधनी में विकास कार्य रफ्तार पकड़ रहे हैं. बुधनी के लिए विकास की योजना तैयार की गई है. गांव के विकास के लिए भी अभियान जारी है.