मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बुधनी को सौगात: 98 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण, 100% वैक्सीनेशन के लिए सीएम ने दी बधाई - बुधनी में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बुधनी (Budhni) में 98 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

बुधनी को सौगात
बुधनी को सौगात

By

Published : Sep 2, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 5:24 PM IST

सीहोर(Sehore)।मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) पहुंचे. उन्होंने बुधनी में 98 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके बाद सीएम ने कन्या पूजन कर बुधनी के शत-प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. इस दौरान शिवराज ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का पहला डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगने पर बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी डॉ.प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव उपस्थित रहे.

सीएम ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए दी बधाई

बुधनी ब्लॉक में 18 साल से अधिक उम्र वाले शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज ने इसके लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है. इसलिए मेरी अपील है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है. यह जिंदगी का डोज है, इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना है'.

50 बिस्तर के नए भवन का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बुधनी में 50 बिस्तर के नवीन अत्याधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसका आज शिलान्यास किया गया, 300 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनकर भी तैयार है. सीएम ने आगे कहा कि बुधनी में विकास कार्य रफ्तार पकड़ रहे हैं. बुधनी के लिए विकास की योजना तैयार की गई है. गांव के विकास के लिए भी अभियान जारी है.

प्रज्ञा ठाकुर ने बताई देश की 'कमजोरी' , कहा- ये दूर हो जाए, तो हमें कोई पराजित नहीं कर सकता

बुधनी ब्लॉक में 800 स्व-सहायता समूह बनाए गए : CM

कोरोना की तीसरी लहर के जल्द ही देश में आने की संभावना है. जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए हम हर इंतजाम कर रहे हैं, सरकारी की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट भी पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन बेड्स, बच्चों के बेड्स भी बढ़ाए जा रहे हैं. लेकिन प्रार्थना है कि इनकी जरूरत किसी को न पड़े. सीएम शिवराज ने बताया कि बुधनी ब्लॉक में 800 स्व-सहायता समूह बनाए गए हैं. 80 समूहों को 1 करोड़ 60 लाख रुपया बैंकों से मिल गया है. धीरे-धीरे सभी समूहों को पैसा दिलाया जाएगा.

बुधनी में छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

सीएम शिवराज ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ कर रहे हैं. जैसी पढ़ाई बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में की जाती है. वैसी ही पढ़ाई इन स्कूलों में भी की जाएगी. बुधनी के पास एक फूड प्रोसेसिंग का कारखाना स्वीकृत हो रहा है. किसानों के उत्पाद की प्रोसेसिंग यहीं होने से रोजगार भी मिलेगा और गरीबों की तकलीफ भी दूर होगी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details