भोपाल/ ग्वालियर।कहते हैं राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज यह बात फिर साबित हो गई. कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. शाम तक उनके बीजेपी में शामिल होने की सूचना है. अगर सिंधिया बीजेपी में जाते हैं, तो वो अपनी दोनों बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया के बाद बीजेपी में सिंधिया परिवार का सबसे बड़ा चेहरा होंगे.
सिंधिया परिवार के वे सियासी दिग्गज जो बीजेपी में माने जाते हैं बड़े चेहरे
राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजमाता विजया राजे सिंधिया
ग्वालियर चंबल- अंचल में सिंधिया परिवार का दबदबा आज भी माना जाता है. लेकिन सिंधिया परिवार की बीजेपी में एंट्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ हुई थी. कभी कांग्रेस में रही विजयाराजे सिंधिया 1967 में जनसंघ में चली गईं. उसके बाद वे लगातार जनसंघ में रहीं. बीजेपी को खड़ा करने में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का बड़ा योगदाना माना जाता है. वसुंधरा राजे सिंधिया के पुत्र दुष्यंत सिंह भी बीजेपी में हैं. वे फिलहाल बीजेपी से लोकसभा सांसद हैं.
वसुंधरा राजे सिंधिया
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बड़ी बेटी वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां की राह पर चलते ही बीजेपी में शामिल हुई. 1984 में प्राथमिक रुप से बीजेपी में शामिल हुई, वसुंधरा राजे सिंधिया वर्तमान में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. धोलपुर राजघराने में शादी के बाद वसुंधरा ने राजस्थान में बीजेपी की जड़े जमाई. वे तीन बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
यशोधरा राजे सिंधिया
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तीसरी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया भी बीजेपी में हैं. वे इस वक्त मध्य प्रदेश की शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं. यशोधरा राजे एक बार लोकसभा का चुनाव भी जीत चुकी हैं. जबकि प्रदेश की बीजेपी सरकार में दो बार मंत्री भी रही हैं.
अगर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया तो होंगे बड़ा चेहरा
ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर बीजेपी में जाते हैं, तो वो सिंधिया परिवार का पार्टी में बड़ा चेहरा माने जाएंगे. पिछले 18 सालों से सिंधिया मध्य प्रदेश में राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वे चार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, तो मनमोहन सरकार में उर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.