मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Mohan Bhagwat In Bhopal:2023 के लिए बीजेपी को बूस्टर डोज देंगे संघ प्रमुख! 16 में से 7 निकाय गंवा चुकी है पार्टी - निकाय चुनाव नतीजों के बाद भागवत का एमपी दौरा

मध्यप्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद संघ प्रमुख 3 दिनों के एमपी दौर पर हैं.भागवत का यह एमपी दौरा भले ही विश्वहिंदू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग और संघ के विश्व विभाग के लिए बताया जा रहा हो, लेकिन जानकार मानते हैं कि विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश में मोहन भागवत के दौरे के दौरान बीजेपी की परफॉर्मेंस रिपोर्ट उनके एजेंडे में जरूर शामिल होगी.

Mohan Bhagwat In Bhopal
3 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आरएसएस प्रमुख

By

Published : Aug 3, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 6:20 PM IST

भोपाल। राजनीति में सही टाइमिंग के बहुत मायने होते हैं. मौजूदा सियासी दौर में बीजेपी और संघ इस बात शायद दूसरे राजनीतिक दलों के मुकाबले ज्यादा अच्छे से समझ रहे हैं. यही वजह है कि मध्यप्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद संघ प्रमुख 4 दिनों के एमपी दौर पर आ रहे हैं. मोहन भागवत का यह एमपी दौरा भले ही विश्वहिंदू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग और संघ के विश्व विभाग के लिए बताया जा रहा हो, लेकिन जानकार मानते हैं कि विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश में मोहन भागवत के दौरे के दौरान बीजेपी की परफॉर्मेंस रिपोर्ट उनके एजेंडे में जरूर शामिल होगी.

3 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आरएसएस प्रमुख

बीजेपी को लगा 7 नगर निकायों में झटका:पिछली पारी में 16 नगर निगमों पर कब्जा जमाए बीजेपी को इस बार 7 निकायों में झटका लगा है. इसलिए माना जा रहा है निकाय चुनाव में बीजेपी की परफार्मेंस रिपोर्ट भी भागवत के एजेंडे में निश्चित ही शामिल होगी.बीजेपी खुद निकाय चुनाव को विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट मानती रही है. 16 में से 7 निकाक गंवाने का झटका बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के लिहाज से अलर्ट भी है. हांलाकि बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहते हैं कि बीजेपी की जहां भी हार हुई है वहां विश्लेषण किया जा रहा है.

3 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आरएसएस प्रमुख

Modi Bhagwat on Auto: मुस्लिम युवक ने ऑटो पर लगाया मोदी-भागवत का फोटो, समाज के लोगों ने कर दिया जीना दुश्वार

4 दिन के एमपी दौरे पर हैं RSS चीफ:
- इस दौरान वे विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्रियों के प्रशिक्षण वर्ग में प्रबोधन देंगे.
- परिषद के प्रशिक्षण वर्ग के जरिए विश्व हिंदू परिषद की रीढ़ कहे जाने वाले संगठन मंत्रियों को ये बताया जाएगा कि बदले हुए राजनीतिक परिवेश में वीएचपी में किस तरह के बदलाव की ज़रुरत है.
-चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में निकाय चुनाव नतीजे के नतीजों को ध्यान में रखते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है.

चुनाव से पहले बीजेपी में संघ ने की कसावट: 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघ ने बीजेपी में कसावट शुरू कर दी है. इस दौरान कुछ नियुक्तियां भी हुई हैं. क्षेत्रीय संगठन मंत्री के रुप में हाल ही में अजय जामवाल की नियुक्ति हो चुकी है. वे मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी में प्रांतीय संगठन मंत्रियों की भी नियुक्ति की जा सकती है.

कांग्रेस बोली निकाय चुनाव के नतीजों से बीजेपी चिंतित:कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता कहते हैं बीजेपी की हर पराजय की समीक्षा आरएसएस ही करता है. यही वजह है कि निकाय चुनावों के नतीजे के संघ और बीजेपी दोनों चिंतित हैं. इसलिए नए संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है. निकाय चुनाव के तुरंत बाद संघ प्रमुख के मध्य प्रदेश दौरे का यही मतलब है कि संघ निकाय चुनाव के परिणामों से चिंतित है और संघ प्रमुख इस मामले में बीजेपी के नेताओं की क्लास लगाने वाले हैं.

Last Updated : Aug 3, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details