मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Bhopal

समुद्री तूफान 'वायु' का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए, हवाएं चली.

मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Jun 14, 2019, 11:21 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हवाएं चलने के साथ पड़ी बौछारों ने गर्मी से राहत दिलाई है.समुद्री तूफान 'वायु' का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए, हवाएं चली. इस दौरान बौछारें पड़ने के कारण शुक्रवार को गर्मी से कुछ राहत है, मगर उमस का असर है. शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप है. उसके बावजूद बीते दिनों के मुकाबले गर्मी का असर कम है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.


राज्य में जारी है मौसम में बदलाव का दौर
⦁ सबसे ज्यादा तापमान नौगांव में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
⦁ शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा
⦁ इंदौर का 26.2 डिग्री, ग्वालियर का 29 डिग्री और जबलपुर का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
⦁ वहीं गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, इंदौर का 37.6 डिग्री, ग्वालियर का 37.2 डिग्री और जबलपुर का 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details