भोपाल।राजधानी भोपाल में एक 12 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस वारदात में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने नाबालिग से PUBG गेम खेलते-खेलते उसके साथ दोस्ती की, और फिर उसे अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया, और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
अलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, अशोका गार्डन आरोपियों ने नाबालिग का एक वीडियो भी बनाया और उस वीडियो के जरिए उसे डराना शुरू कर दिया. इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग कर आरोपियों ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लिहाजा नाबालिग जब घर में डरी-डरी रहने लगी, तब उसकी मां ने उससे पूछताछ की. जहां उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर अशोका गार्डन पुलिस थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंःगुना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, घर में घुसकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
PUBG बनी घटना की वजह
बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग के साथ यह वारदात हुई, वह अपनी मां के साथ रहती थी. उसके माता-पिता अलग-अलग रहते थे. मां नौकरी करने बाहर जाती थी. जिसके चलते उसने लड़की को मोबाइल दिया था. लेकिन पबजी गेम इस वारदात की बड़ी वजह बनी. पुलिस ने बताया कि मां को इस बात की जानकारी नहीं थी, कि उसकी लड़की फोन पर पबजी गेम खेलती है. हालांकि पबजी गेम के चलते ही तीनों आरोपियों की पहचान हुई, जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की नाबालिग से पहचान लॉकडाउन के दौरान पबजी गेम खेलते समय हुई थी. जिसके बाद से वे लगातार उसके संपर्क में थे, और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसाया. पुलिस का कहना है, कि एक आरोपी ने लड़की घर पर जाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी लगातार उसे परेशान करते रहे थे, जिसके बाद उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.
ये भी पढ़ेंःरीवा: विधवा महिला बनी हवस का शिकार, चार दरिंदों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस ने परिजनों को सतर्क रहने की दी सलाह
इस वारदात के बाद पुलिस ने अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति सतर्क रहने की सलाह भी दी है. पुलिस का कहना है कि बच्चों को मोबाइल चलाने देना, कोई गलत काम नहीं है. लेकिन अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि उनका बच्चा फोन पर क्या कर रहा है. इस बात की जानकारी भी रखनी चाहिए, कि वह फोन पर किससे बात कर रहा है.