भोपाल। गुना में हादसे में उत्तर प्रदेश के 8 मजदूरों की मौत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है. गृहमंत्री ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो-दो लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. जबकि घायल मजदूरों का इलाज मध्यप्रदेश सरकार करवा रही है. इसके अलावा गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कैदियों के पैरोल की अवधि को बढ़ाकर 60 से 120 दिन कर दी है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है. सभी मजदूर यूपी के थे जो महाराष्ट्र से वापस लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल मजदूरों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम मजदूरों के इलाज में जुटी है. घटना के बाद से ही प्रदेश सरकार यूपी सरकार से लगातार संपर्क में है. यूपी सरकार मृतक मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख और घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.