भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ऐतिहासिक बताते हुए समाज के हर वंचित वर्ग को न्याय दिलाने वाला बताया है.
'समाज के हर वंचित को न्याय दिलाने वाला है कांग्रेस का घोषणा पत्र'
मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए न्याय की व्यवस्था की है. चाहे वह गरीब हो, मजदूर हो या फिर छोटा व्यापारी, कांग्रेस ने सबको न्याय दिलाने की पहल की है.
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए न्याय की व्यवस्था की है. चाहे वह गरीब हो, मजदूर हो या फिर छोटा व्यापारी हो, कांग्रेस ने सबको न्याय दिलाने की पहल की है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि घोषणा पत्र में सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात को कहा है कि 'गरीबी पर वार और उनके खाते में 72 हजार'. जिसका मतलब बहुत साफ है कि इस देश के किसी भी परिवार की न्यूनतम आमदनी 6 हजार रुपए से कम नहीं होगी.
प्रकाश जैन ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत पिछली यूपीए सरकार के समय 100 दिनों का रोजगार मिलता था. इस घोषणा पत्र में 100 दिन की जगह 150 दिन का रोजगार देने की बात कही गई है. खुदरा व्यापारी जीएसटी से परेशान है. उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी को व्यावहारिक और न्याय संगत बनाने की बात की है. समाज का करीब हर तबका इसमें शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि जब न्याय की बात आती है, तो सबसे पहले न्याय वंचितों के साथ होना चाहिए, जो इस घोषणा पत्र में कहा गया है.