भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वानिधि योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और सांची के हितग्राहियों से पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से सरकार की तरफ से दी गई मदद के बारे में जानकारी ली. जबकि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया. भोपाल में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया, जिसमें बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने पीएम मोदी से चर्चा करने वाले हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया.
कृष्णा गौर ने कहा कि, महामारी कोई भी हो सबसे ज्यादा परेशान गरीब तबका होता है. इसलिए सरकार अलग-अलग योजनाओं की मदद से लाखों लोगों को रोजगार दे रही है. कोरोना के कारण बाजार बंद हो गया, रेहड़ी वालों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. इसलिए रेहड़ी वालों को स्वानिधि योजना के तहत 10-10 हजार की मदद सीधे दी जा रही है. जिससे वो अपना रोजगार फिर से खड़ा कर सके. आने वाले समय में गांव-गांव को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ऑनलाइन मार्केट से जोड़ा जाएगा.
सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ