भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश में उनका जमकर विरोध हो रहा है. मंत्री पीसी शर्मा ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस तरह के बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता निरस्त की जाए.
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा इससे पहले भी इसी प्रकार के विवादित बयान दे चुकी हैं. उन्होंने शहीद हेमंत करकरे पर भी विवादित बयान दिया था. जो पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. सांसद साध्वी प्रज्ञा के ऊपर अभी भी कई मामले न्यायालय में चल रहे हैं, यह हमारा दुर्भाग्य है कि वे भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गई है.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लोकसभा में एक सांसद के द्वारा जिस तरह का बयान नाथूराम गोडसे पर दिया गया वह घोर निंदनीय है. प्रदेश सरकार के द्वारा एक तरफ गांधी संदेश यात्रा निकाली जा रही है जगह-जगह गांधीजी के अनुसरण करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल सांसद के द्वारा इस तरह का बयान दिया जा रहा है.
खत्म की जाए साध्वी की सदस्यता
पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले भी इस तरह के विवादित बयान दे चुकी है. उस समय भी पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिन में इस मामले मैं एक्शन लेने की बात कही थी. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. पीसी शर्मा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस विषय को देखते हुए पीएम मोदी को तुरंत निर्णय लेना चाहिए और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की सदस्यता निरस्त कर देनी चाहिए .