भोपाल। डॉक्टर के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का मामला एक बार फिर सामने आया है. राजधानी भोपाल के नजदीक नसरुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार देर रात ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया.
मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ की मारपीट
भोपाल के नसरुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का मामला एक बार फिर सामने आया है. मरीज के मौत से गुस्साएं परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट की.
जानकारी के मुताबिक नसरुल्लागंज के सामुदायिक केंद्र में शनिवार रात एक मरीज को लाया गया. मरीज का इलाज काफी समय पहले से चल रहा था. लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने ऑन ड्यूटी सीनियर डॉक्टर आर. सी विश्वकर्मा और डॉक्टर राहुल शर्मा के साथ मारपीट की.
मारपीट से किसी भी डॉक्टर और स्टाफ को कोई गंभीर चोट नहीं आयी. वहीं डॉक्टरों ने नसरुल्लागंज थाने में इसे पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं डॉक्टरों ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई न करने पर विरोध करने की चेतावनी दी है.