मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संकट में 'प्राण' : अस्पतालों में ऑक्सीजन का टोटा, हांफ रहा प्रशासन - ऑक्सीजन सिलेंडर

गुजरात और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन सप्लाई रोकने की खबरों के बीच भोपाल कलेक्टर ने नया आदेश दिया है. अब सबसे पहले चिकित्सा के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसके बाद ही उद्योगों का नंबर आएगा.

scarcity of oxygen may cost heavily
अस्पतालों में ऑक्सीजन का टोटा, हांफ रहा प्रशासन

By

Published : Apr 7, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:47 PM IST

भोपाल/इंदौर। कोरोना से लड़ने में ऑक्सीजन एक बड़ा हथियार है. गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे की जीवित रखा जाता है.. जहां जितने गंभीर मरीज, वहां उतनी ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत. कोरोना संक्रमण के मामले में MP टॉप राज्यों में है. ऐसे में ये खबर आई कि महाराष्ट्र और गुजरात ने ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी है. ये राज्य के लिए खतरे की घंटी थी. क्योंकि MP में ऑक्सीजन का इतना उत्पादन नहीं होता कि वो राज्य की जरूरत को पूरा कर सके.

'ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी'

बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची, मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीज की जान बचाना सरकार का पहली प्राथमिकता है. सरकार मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देगी. सरकार से जो भी बन पड़ेगा, सरकारी करेगी.

'नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी'

पहले मेडिकल इस्तेमाल के लिए मिलेगी ऑक्सीजन

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी को रोकने के लिये भोपाल कलेक्टर ने नए आदेश जारी किए हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन की जितना भी उत्पादन होगा, सबसे पहले उसका मेडिकल में इस्तेमाल होगा. उसके बाद ही उद्योगों का नंबर आएगा.

'पहले अस्पतालों को मिलेगी ऑक्सीजन'

'फिलहाल नहीं रोकी ऑक्सीजन सप्लाई'

कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट्स को पूरी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए हैं. खबरें हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी है. लेकिन भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि फिलहाल किसी भी राज्य से सप्लाई नहीं रोकी है. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं नए सिरे से तय की है. फिर भी हम अपनी तरफ से पूरे इंतजाम कर रहे हैं.

24 घंटे चालू रहेंगे ऑक्सीजन प्लांट्स

भोपाल में भी गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया मे तीनों प्लांट्स को 24 घंटे चलाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. यहीं से कोरोना का इलाज कर रहे एक दर्जन अस्पतालों को ऑक्सीजन भेजी जा रही है.

उद्योगों को सप्लाई नहीं, पहले मेडिकल में होगा इस्तेमाल

महाराष्ट्र से इंदौर में होने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई भी रुक गई है. लिहाजा बड़ी संख्या में कोरोना के गंभीर मरीजों के प्रेशर से जूझ रहे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है. जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि ऑक्सीजन प्लांट औद्योगिक सप्लाई नहीं करें. पहले अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करें . लिहाजा प्रशासन ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 और एपिडेमिक डिजीज 1897 के तहत उक्त आदेश जारी किए हैं.लेकिन शहर के ऑक्सीजन प्लांट के पास इतनी क्षमता नहीं है, कि डिमांड पूरी कर सकें.

कलेक्टर का आदेश: पहले अस्पतालों को मिलेगी ऑक्सीजन

नियम तोड़ने वालों पर होगा एक्शन

अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कोई भी प्लांट औद्योगिक उपयोग के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर पाए. इसके बावजूद अगर ऐसी स्थिति पाई जाती है, तो आदेश का उल्लंघन करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत संबंधित प्लांट संचालक के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

ऑक्सीजन की खपत 150 टन तक पहुंचने की संभावना

मध्यप्रदेश में अचानक मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने सरकार की नींद उड़ा दी है. अभी करीब 130 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. आने वाले समय में इसकी खपत बढ़कर 150 टन पहुंचने की संभावना है. महाराष्ट्र और गुजरात से ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई, तो इसकी भारी किल्लत होने वाली है.

20 फीसदी मरीजों को पड़ रही है ऑक्सीजन की जरूरत

एक अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब 20 फीसदी कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. ऐसे मरीजों की संख्या रोजाना हजारों में है.

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बीते दो दिनों से लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने से मरीजों की जान पर बन आई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सिलेंडर के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा था. इसी प्रक्रिया के चलते आज ऑक्सीजन सप्लाई की नोजल फट गई. आनन-फानन में 13 नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है.

BMC की कोविड और नॉन कोविड वार्ड में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज यानि BMC में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर से काम चलाया जा रहा था. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर के लिए गुजरात से ऑक्सीजन सप्लाई होती थी. पिछले दो दिनों से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के कारण BMC प्रबंधन ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा था. आज ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन की नोजल फट जाने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के अस्पताल में हड़कंप मच गया.

13 बच्चों को किया जिला चिकित्सालय में शिफ्ट

ऑक्सीजन सप्लाई बंद होते ही ICU में भर्ती 13 बच्चों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय के SNCU में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा मेडिसिन ICU और अन्य ICU, जहां ऑक्सीजन की अनिवार्य जरूरत होती है, वहां सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई.

बीते 24 घंटे में नौ लोगों की मौत की सूचना

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन ICU में पांच और अन्य वार्डों के चार मरीजों की मौत की सूचना भी मिल रही है. कोविड वार्ड में भी एक मरीज की मौत बताई जा रही है. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी को मानने को तैयार नहीं है.

भुगतान नहीं, तो ऑक्सीजन सप्लाई बंद!

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों की मानें, तो गुजरात की कंपनी BMC में लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई करती है. लेकिन समय पर कंपनी का भुगतान ना होने के कारण कंपनी ने लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी है.

क्या कहना है बीएमसी के डीन का ?

BMC डीन डॉ आर एस वर्मा का कहना है कि गुजरात से लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने के कारण सिलेंडर खाली हो गया है. छोटे सिलेंडर हैं. उनसे वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से मौतों की सूचना गलत है.

पहले भी महाराष्ट्र से सप्लाई बंद होने पर आई थी समस्या

पिछले साल भी अगस्त और सितंबर की शुरुआत में मध्य प्रदेश के कई जिलों में अचानक मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई थी. महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश में सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन पर रोक लगा दी थी. हालांकि मुख्यमंत्रियों के बीच हुई चर्चा और केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र से दोबारा सप्लाई शुरू हो गई थी.

किल्लत के बाद बनाई टास्क फोर्स

राज्य सरकार ने सभी जिलों में ऑक्सीजन की डिमांड सप्लाई और खपत की निगरानी करने जिला स्तर पर एक समिति बनाई है. ये समिति ऑक्सीजन सप्लायर्स के प्लांट हॉस्पिटल्स की ऑक्सीजन डिमांड और स्टॉक की रोजाना निगरानी करती है. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी रोजाना ऑक्सीजन की निगरानी करने के लिए स्टेट टास्क फोर्स बनाई गई है. इस टास्क फोर्स में आठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. प्रदेश में रोजाना मेडिकल ऑक्सीजन की क्या स्थिति है.

BMC में ऑक्सीजन खत्म: 24 घंटे में नौ लोगों की मौत! डीन ने किया इनकार

एक मरीज को 24 घंटे में लगते हैं तीन-चार सिलेंडर

प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती एक मरीज को 24 घंटे में औसतन तीन से चार सिलेंडर लगते हैं. इस अनुमान के अनुसार 300 भर्ती मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों में रोजाना 1000 सिलेंडर लगेंगे. अभी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. इसकी पूर्ति केलिए सरकार ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी अनुबंध किया है.

आज क्या रहा कोरोना का हाल ?

भोपाल में आज कोरोना के 618 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 55 हजार 255 हो गई है. आज कोरोना से भोपाल में एक मरीज की मौत हुई है. अब तक यहां कुल 641 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 866 नए मरीज सामने आए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 74 हजार 895 हो गई है. आज इंदौर में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के कुल 4043 नए मरीज सामने आए हैं. आज प्रदेश में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 4086 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details