भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एम्स में जिस 61 साल की महिला की सर्जरी की गई थी. आज उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण के चलते महिला की धमनी में ब्लॉकेज हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.
कोरोना से पीड़ित 61 साल की महिला ने तोड़ा दम, दो दिन पहले हुई थी सर्जरी
भोपाल में कोरोना संक्रमण से पीड़ित महिला मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 61 साल की महिला की दो दिन पहले ही सर्जरी हुई थी. आज सुबह मौत हो गई. भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 34 हो गई है.
ये भी पढ़ेंःभोपाल में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित क्षेत्रों में बढ़ाई जांच की रफ्तार
दो दिन पहले एम्स अस्पताल में महिला की सर्जरी की गई थी. आज उसकी मौत से हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद भोपाल में अब कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 34 हो गई है. बताया जा रहा है कि, महिला दो दिन से वेंटिलेटर पर थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ती गई और सुबह महिला की मौत हो गई. भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 34 हो गई है.