मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर - कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक

आज दिल्ली दौरे पर जायेंगे सीएम शिवराज, दिल्ली में शुरू होगा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे वर्चुअल रैली, मुकुल वासनिक करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, देखिए दिनभर की हलचल न्यूज टुडे में...

news today
news today

By

Published : Jul 5, 2020, 7:00 AM IST

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर जायेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज मंत्रियों के बीच विभाग बांटे जाने के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे. सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

दिल्ली में शुरू होगा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

रविवार से ऑपरेशनल हो सकता है दिल्ली में बनाया गया सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर. राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में पूरी हो चुकीं हैं तैयारियां. सेंटर में मरीजों के हिसाब से की गई सभी व्यस्थाएं.

कोविड केयर सेंटर

वीडी शर्मा करेंगे वर्चुअल रैली

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आज ग्वालियर में वर्चुअल रैली करेंगे. वे दोपहर 12 बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वीडी शर्मा की रैली का प्रसारण बीजेपी के फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रैली उपचुनाव से जोड़कर देखी जा रही है.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जन्मदिन आज

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का रविवार को जन्मदिन, पासवान ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवान की याद में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का किया है फैसला. लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक है रामविलास पासवान.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

मुकुल वासनिक और कमलनाथ की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दोनों नेताओं की बैठक भोपाल में होगी. उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 6 जुलाई से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके मद्देनजर दोनों नेताओं की बैठक अहम मानी जा रही है.

कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

दतिया जिले के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दतिया जिले के दौरे का आज दूसरा दिन है. नरोत्तम मिश्रा आज जिले में कई विकासकार्यों का शुभारंभ करेंगे. जबकि इस दौरान वे जिले में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

नरोत्तम मिश्रा, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

गुरु पूर्णिमा आज

आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते कोई बड़ा आयोजन गुरुकुलों और स्कूलों में नहीं किया जाएगा. आज के दिन शिष्य द्वारा गुरु की उपासना का विशेष महत्व भी है. मध्य प्रदेश में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा.

गुरु पूर्णिमा

आज लगेगा चंद्रग्रहण

रविवार को साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगेगा, यह चंद्रग्रहण उपछाया बताया जा रहा है. जिसका असर भारत में नहीं दिखेगा. हालांकि आज लगने वाला चंद्रगहण दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. इस बार के चंद्रग्रहण में खास बात यह है ग्रहण के दिन की गुरु पूर्णिमा भी है.

चंद्रग्रहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details