मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बंगाली परिषद के कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा, एमपी से बंगाल मिशन साधने की कोशिश

कमान कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संभाल ली है. इसी कारण बंगाल दौरे के बाद वो एमपी में रह रहे बंगालियों को साधने में लगे हैं.

Narottam Mishra in Bengali Council program
बंगाली परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Dec 16, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 9:15 AM IST

भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव और राजस्थान पंचायत चुनाव में मिली भारी जीत के बाद अब बीजेपी की नजर बंगाल पर है. बीजेपी बंगाल फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिम बंगाल की चुनाव की कमान कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संभाल ली है. इसी कारण बंगाल दौरे के बाद वो एमपी में रह रहे बंगालियों को साधने में लगे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में रहने वाले बंगाली के एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे वोट देने की भी अपील की.

बंगाली परिषद के कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा

एमपी में बंगाली समाज के काफी लोग रहते हैं. बीजेपी इसलिए भोपाल में बंगाली सम्मेलन कर रही है. जिसको लेकर भोपाल के भोजपुर क्लब में बंगालियों और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुलाकात के लिए बंगाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगालियों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की.

पार्टी के स्थापक बंगाली लेकिन अभी तक बंगाल मे सरकार नहीं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान बंगाल सरकार सहित कम्युनिस्टों को जमकर कोसा. साथ ही कहा कि भाजपा की स्थापना ही बंगाली समाज के श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गई, लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद से अभी तक बंगाल में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई है.

उन्होंने बंगाल के रोड़ो सहित अन्य विकास कार्यों की जमकर बुराई की. वहीं सभी बंगाली परिवारों से बंगाल में रह रहे लोगों को भाजपा के लिए वोट देने के लिए अपील की. प्रदेश भर मे करीब 3 लाख से अधिक बंगाली परिवार रहते है जिनके अधिकांश परिवार बंगाल मे है।

एमपी मिशन बंगाल को अंजाम देने की कोशिश

बीजेपी एमपी में रह रहे लाखों बंगाली परिवारों को साध कर मिशन बंगाल को अंजाम देना चाहती है. एमपी में रह रहे बंगाली परिवारों का रिश्ता आज भी पश्चिम बंगाल से है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि इन्हें साध कर पश्चिम बंगाल में वोट को बढ़ाया जाए. इसलिए नरोत्तम मिश्रा बंगाल से लौटने के बाद लगातार बंगालियों से मिल रहे.

जया बच्चन की मां से मिल चुके है नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बंगाल से लौटने के बाद, भोपाल में रह रही अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात कर चुके हैं. इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामा हिल्स इलाके में रहती हैं. नरोत्तम मिश्रा इंद्रा भादुरी के घर जाकर बंगाली बंधुओं के सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था. 90 साल की इंदिरा भादुड़ी बंगाली परिवार से आती है. उनके पति तरुण भादुरी पत्रकार और लेखक थे, जिनकी बंगाल में अच्छी खासी पकड़ थी.

Last Updated : Dec 16, 2020, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details