भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव और राजस्थान पंचायत चुनाव में मिली भारी जीत के बाद अब बीजेपी की नजर बंगाल पर है. बीजेपी बंगाल फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिम बंगाल की चुनाव की कमान कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संभाल ली है. इसी कारण बंगाल दौरे के बाद वो एमपी में रह रहे बंगालियों को साधने में लगे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में रहने वाले बंगाली के एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे वोट देने की भी अपील की.
एमपी में बंगाली समाज के काफी लोग रहते हैं. बीजेपी इसलिए भोपाल में बंगाली सम्मेलन कर रही है. जिसको लेकर भोपाल के भोजपुर क्लब में बंगालियों और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुलाकात के लिए बंगाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगालियों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की.
पार्टी के स्थापक बंगाली लेकिन अभी तक बंगाल मे सरकार नहीं
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान बंगाल सरकार सहित कम्युनिस्टों को जमकर कोसा. साथ ही कहा कि भाजपा की स्थापना ही बंगाली समाज के श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गई, लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद से अभी तक बंगाल में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई है.