मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भदभदा और तवा डैम के गेट खुले, नर्मदा और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ा - एमपी में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बड़े तालाब के ओवरफ्लो होने के चलते भदभदा डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. वहीं तवा डैम के सभी 13 गेट 13 फीट तक खोले गए. प्रशासन ने नदी किनारे जाने वाले और निचली बस्तियों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इघर नर्मदा और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. (Orange Alert issued for rain in MP)

Orange alert issued for rain in MP
एमपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

By

Published : Jul 24, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 2:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग ने आज रविवार को राजधानी भोपाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी राजधानी में तेज बारिश हुई. बड़ा तालाब का जल स्तर बढ़ जाने के बाद भदभदा डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. इधर मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग में बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेट 13 फीट तक खोल दिये हैं. इससे पहले 18 जुलाई को भी तवा डैम में सभी गेट खोले गए थे.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:मौसम विभाग ने रविवार को कई ​जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में भारी बारिश हो सकती है. नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, गुना, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, देवास, खंडवा, सीहोर में भी बारिश होगी.

बड़ा तालाब लबालब: भोपाल में शनिवार को दोपहर 12 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोला गया. उसके बाद फिर एक बजे दूसरा गेट भी खोल दिया गया है. गेट खोले जाने की जानकारी नगर निगम ने पहले ही जारी कर दी थी. इस दौरान वहां पुलिस बल और निगम अमला तैनात रहा. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट पर पहुंच गया था. इधर लगातार बरसात से केरवा, कोलार और कलियासोत डैम के जलस्तर में इजाफा होता जा रहा है.

MP Heavy Rain: प्रदेश में फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

कहां कितनी हुई बारिश: पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नौगांव में 69.8, पचमढ़ी में 65.4, मंडला में 65, नर्मदापुरम में 58.8, बैतूल में 37.5, दतिया में 36.8, सतना में 35.4, भोपाल 35.1, उमरिया में 32.8, रीवा में 18.2, रायसेन में 13, सागर में 10.8, ग्वालियर में नौ, दमोह में आठ, सिवनी में 7.6, खजुराहो में 6, नरसिंहपुर में 5, मलाजखंड में 4.2, गुना में 4.1, जबलपुर में तीन, सीधी में 2.6, रतलाम में 2, इंदौर में 1, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

नर्मदा नदी का जलस्तर बड़ा

नर्मदा नदी का जलस्तर बड़ा: छीपानेर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. सीहोर के नसरुल्लागंज में अजनाल नदी पर ड्राइवर जान जोखिम में डालकर लापरवाही पूर्वक छोटे से पुल पर ट्रक निकालते हुए दिखाई दिया. बता दें कि पांडा गांव में सीप नदी उफान पर है. 10 घंटे से भी अधिक समय से वाहनों का आवागमन बंद है. नसरुल्लागंज का खांतेगांव, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा से संपर्क कट गया है.

पार्वती नदी उफान पर

पार्वती नदी उफान पर: श्योपुर में पिछले 24 घंटों से पार्वती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से श्योपुर का राजस्थान के कोटा, खातोली और इटावा सहित कई अन्य शहरों से संपर्क कटा हुआ है. नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. इन हालातों में वाहन चालक और यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. शुक्रवार को पार्वती नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था. जिसके बाद जलालपुरा गांव के पास नदी पर बना हुआ पुल पानी में डूब गया और श्योपुर का राजस्थान के कोटा सहित कई अन्य शहरों से संपर्क कट गया था. तभी से नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन हालातों में आवागमन शुरू नहीं हो सका है और यात्री व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है.
(Orange Alert issued for rain in MP) (2 Bhadbhada gates opened) (13 Gates of Tawa Dam Opened) (Narmada river water level rises) (Parvati river in spate)

Last Updated : Jul 24, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details