भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों, जैसे- भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती हैं. वहीं 22 सितंबर के बाद फिर से ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं. (rain for two days in Madhya Pradesh)
बारिश की चेतावनी जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एमरी में कल एक नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट हो सकता है, जिसके चलते सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 24 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. इसमे रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में अनेक स्थानों पर और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और नर्मदापुरम में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (Rain in MP on 21st and 22nd September)