भोपाल। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए इंदौर, शहडोल, रीवा ,जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, श्योपुरकला, बैतूल, ग्वालियर , शिवपुरी ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर ,सिवनी ,कटनी और नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा इंदौर, भाेपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के जिलाें में कहीं–कहीं बारिश हाेने का सिलसिला बुधवार गुरुवार काे भी बना रह सकता है.