भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई है. भोपाल में सुबह मौसम साफ रहने के बाद दोपहर में अचानक से बादल छा गए. तेज बारिश का दौर शुरू होते ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ गईं. वहीं बड़वानी में सुबह से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. शहर में सड़कों पर नदियों जैसी धारा बह रही है. दुकानों में पानी भर गया है. अलीराजपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी है. सेंधवा में भी तेज बरसात के बाद कई सड़कें जलमग्न हो गई है. इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.
इनजिलों में येलो अलर्ट जारी:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 16 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, कटनी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, और देवास जिले में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों के अलावा पन्ना, दमोह, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर और शाजापुर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.