मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, भोपाल और इंदौर में बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. छिंदवाड़ा, बैतूल, धार, खरगोन और बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल और इंदौर में गुरुवार को तेज बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Bhopal Heavy Rainfall, MP Heavy Rain, MP Many District Rain Alert

MP Many District Rain Alert
एमपी कई जिलों में बारिश की चेतावनी

By

Published : Sep 1, 2022, 6:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई है. भोपाल में सुबह मौसम साफ रहने के बाद दोपहर में अचानक से बादल छा गए. तेज बारिश का दौर शुरू होते ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ गईं. वहीं बड़वानी में सुबह से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. शहर में सड़कों पर नदियों जैसी धारा बह रही है. दुकानों में पानी भर गया है. अलीराजपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्‌टी करनी पड़ी है. सेंधवा में भी तेज बरसात के बाद कई सड़कें जलमग्न हो गई है. इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.

एमपी में भारी बारिश

इनजिलों में येलो अलर्ट जारी:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 16 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, कटनी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, और देवास जिले में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों के अलावा पन्ना, दमोह, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर और शाजापुर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Alert मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, श्योपुर, बैतूल, ग्वालियर , शिवपुरी ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर ,सिवनी ,कटनी और नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा भाेपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के जिलाें में कहीं–कहीं बारिश हाेने का सिलसिला गुरुवार काे बना रह सकता है. वहीं, इंदौर में 36.6 इंच बारिश होने से विजिबिलिटी भी कम हो गई. यह सामान्य से काफी ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details