भोपाल।नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के दूसरे और अंतिम चरण (Second Phase Polling) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. 13 जुलाई बुधवार को दूसरे चरण के लिए वोट (Voting) डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में प्रदेश के 43 जिलों में 214 निकायों में मतदान (Election) हो रहा है. इसमें पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, रीवा, देवास और मुरैना में महापौर के लिए, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है. पहले चरण में आई कुछ शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने मौके पर ही पर्ची न मिलने, नाम न होने, मतदान केंद्र बदल जाने जैसी समस्याओं का निराकरण करने के पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
49 लाख मतदाता करेंगे वोट:निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 46 जिलों में करीब 49 लाख मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए 6,829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में कम मतदान होने के कारण निर्वाचन आयोग इस चरण में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने पर जोर दे रहा है. जिसके लिए पोलिंग के दिन भी लगातार मतदाताओं से मतदान की अपील की जाएगी. पहले चरण के चुनाव के में मतदाताओँ की तरफ से वोटिंग ने कर पाने, पोलिंग बूथ बदले जाने और संबंधित वार्ड की वोटिंग लिस्ट में नाम न होने जैसी शिकायते आईं थी. राजनीतिक दलों कांग्रेस और बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग से मिलकर कम मतदान को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दूसरे चरण में मतदान करने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है. बारिश को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं.