आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
जैसे सूर्यदेव अकेले सारे ब्रह्माण्ड को प्रकाशित करते हैं, ठीक उसी प्रकार शरीर के भीतर स्थित
जो भक्तजन परमात्मा को परम लक्ष्य समझते हुए सब कर्मों को अर्पण करके, परमात्मा का ध्यान करते हैं, चित्त परमात्मा में स्थिर है ऐसे भक्तों का शीघ्र ही संसार से उद्धार होता है. जो इन्द्रियों की अनुभूति के परे है, सर्वव्यापी है,अकल्पनीय है,अपरिवर्तनीय है, अचल तथा ध्रुव है, वे समस्त लोगों के कल्याण में संलग्न रहकर अंततः परमात्मा को प्राप्त करते हैं.
देश विदेश की बड़ी खबरें
श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले आतंकियों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर पर शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया. हमले में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर मामूली रूप से जख्मी हो गया है, जिसकी हालत स्थिर बताई गई है.
राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत से तनाव, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
राजस्थान के जालोर के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की एक निजी स्कूल में गत 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के दलित छात्र के मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को डिटेन कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी को एक लेटर मिला है, जिसमें उन्हें और योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की जांच जारी है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में बढ़ी सुरक्षा, उत्तरी कमान के कमांडर ने की समीक्षा
आगामी 15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर जम्मू कश्मीर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है (security beafed up in jammu kashmir). वहीं सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो.
श्रीलंका के बंदरगाह पर 6 दिन तक रहेगा चीन का डेरा
चीन का जासूसी जहाज श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह में 6 दिन डेरा डालेगा। युआन वांग-5 नाम के इस जहाज से भारतीय नौसेना और इसरो की जासूसी का खतरा बढ़ गया है. यह करीब 750 किमी दूर तक निगरानी कर सकता है.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
MP Gandhi Poetry Controversy कवि देवकृष्ण व्यास का खेद व्यक्त करने से इनकार बोले, गांधी हमारे पूज्यनीय, जिन्ना को कहा था खलनायक
ETV BHART की टीम को इस मामले लेकर व्यास ने सफाई दी और कहा मेरे द्वारा किए गए काव्यपाठ को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस पूरे मामले पर किसी तरह का खेद व्यक्त करने से इनकार करते हुए कहा कि गांधी हमारे पूज्यनीय हैं कविता में उन्हें नायक कहा गया है जबकि खलनायक देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार जिन्ना को बताया गया है.
Independence Day 2022 यूरोप की सबसे ऊंची माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराएगी MP की बेटी, खास होगा भावना का अमृत महोत्सव
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भावना डेहरिया मध्यप्रदेश की प्रथम महिलाओं में से एक है. अब आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होते हुए भावना अपने देश का तिरंगा झंडा दुनिया की ऊंची चोटियों में शुमार माउंट एल्ब्रुस पर लहराने जा रही हैं.
BJP leader Imarti Devi मुर्दाबाद के नारे सुन BJP नेता का फूटा गुस्सा, गाली-गलौज पर उतरीं
ग्वालियर। सिंधिया समर्थक और मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने विवादित भाषा को लेकर हमोशा चर्चा में रहतीं हैं, एक बार फिर वे अपनी भाषा के कारण सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जब वे ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के पिछोर में जाती हैं.
MP Karam Dam leakage बांध से पानी निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी, घटनास्थल पर Army और NDRF की टीमें पहुंचीं
धार जिले में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में दरार आने और रिसाव होने से भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप है. बांध स्थल पर बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेस्क्यू में अब ARMY भी उतर चुकी है. Army और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.
MP Weather Report इंदौर और ग्वालियर में दो से तीन तक भारी बारिश का अलर्ट, बुंदेलखंड भी भीगेगा
मध्यप्रदेश में मानसून लगातार मेहरबान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कईं जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें होंगी तो कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. 14 से 16 अगस्त तक इंदौर में भारी बारिश होने की संभावना है.
Today Panchang 14 August आज भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
चर सामान्य:प्रातः 07:32 से 09:09 प्रातः तक.
लाभ: प्रातः 09:09 से 10:46 प्रातः तक.
अमृत:प्रातः 10:46 से 12:23 दोपहर तक.
शुभ: दोपहर 02:01 से 03:38 दोपहर तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
शुभ:शाम 06:52 से 08:15 रात तक.
अमृत:रात 08:15 से 09:38 रात तक.
चर सामान्य:रात 09:38 से 11:01 रात तक.
लाभ: रात 01:47 से 03:10 रात तक.
शुभ: रात 04:33 से 05:56 दूसरे दिन प्रातः तक.
राहुकाल:शाम 05:15 से 06:52 शाम तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
Horoscope For 14 August इन राशियों के व्यापारियों को होगा मुनाफा, जानें आपकी राशि में क्या है खास
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का राशिफल.