मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए क्यों MP के IAS नियाज खान से 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मांगा अप्वॉइंटमेंट - Rameshwar Sharma On IAS Niyaz Khan

'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद जारी है, इसी कड़ी में अब इस मामले में आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ने भी बयान दिया है. आईएएस अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि, निर्माता देश के कई राज्यों में हुई मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाएं, मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान हैं.(IAS Niyaz Khan on the kashmir files) अब इस मामले में रामेश्वर शर्मा के बाद फिल्म के निर्देशक ने भी प्रतिक्रिया दी है.

IAS Niyaz Khan on the kashmir files
एमपी के आईएएस नियाज खानरामेश्वर शर्मा ने दिया यह का विवादित ट्वीट पर फिल्म के निर्देशक ने दिया यह बयान

By

Published : Mar 19, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 8:23 PM IST

भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद जारी है, इसी कड़ी में अब इस मामले में आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ने भी बयान दिया है. आईएएस अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि, निर्माता देश के कई राज्यों में हुई मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाएं, मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान हैं. मामले में अब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बाद फिल्म के निर्देशक ने भी प्रतिक्रिया दी है.

एमपी के आईएएस नियाज खानरामेश्वर शर्मा ने दिया यह का विवादित ट्वीट पर रामेश्वर शर्मा ने दिया यह बयान

मुसलमानों के नरसंहार पर लिखेंगे किताब
प्रदेश में आईएएस अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट कर लिखा कि, अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं, जिससे निर्माता कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बना सकें, और अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने लाया जा सके.

मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान है
नियाज खान ने यह भी कहा कि, कश्मीर फाइल्स ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है, उन्हें पूरा सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं.(IAS Niyaz Khan on the kashmir files)

'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास, 8वें दिन की कमाई से छुआ 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड

रामेश्वर शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए सिर्फ़ एक वर्ग के प्रति आपकी चिंता व्यक्त करना कहीं न कहीं संघ लोक सेवा आयोग के आचरण नियमों के विपरीत है. फिर भी आपको किसी वर्ग का रहनुमा बनने का शौक़ है तो #IAS की नौकरी छोड़ कर मैदान में आइए.(Rameshwar Sharma On IAS Niyaz Khan)

विवेक अग्निहोत्री का आईएएस को जवाब
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्देशक ने विवेक अग्निहोत्री ने आईएएस नियाज खान को टैग करते हुए ट्वीट किया है, सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को, कृपया अप्वॉइंटमेंट दीजिए, जिससे आपसे मुलाकात हो सके. उन्होंने आगे लिखा कि, आपके साथ बैठकर चर्चा करनी है कि हम अपनी फिल्म की कमाई और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस की पावर से कैसे कश्मीर के लोगों की मदद कर सकते हैं.

नियाज खान के इस ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया
आईएएस नियाज खान ने रविवार को ट्वीट किया था कि, द कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ पहुंच गई, बढ़िया है. लोग कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को काफी सम्मान दे रहे हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि, मैं फिल्म के निर्माता से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इसकी पूरी कमाई ब्राह्मणों के बच्चों की बढ़ाई और उनके लिए घर बनाने के लिए ट्रांसफर कर दें, यह एक बड़ी चैरिटी होगी. इस ट्वीट के जवाब में ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आईएएस नियाज खान से अप्वॉइंटमेंट मांगा है.

कौन हैं नियाज खान
मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान फ़िलहाल लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं. आईएएस अधिकारी नियाज कई किताबें भी लिख चुके हैं, और अपनी टिप्पणी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. नियाज अंडर वर्ल्ड डॉन अबू सलेम की प्रेमकथा लिखने के मामले में मशहूर हुए थे.

Last Updated : Mar 20, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details