भोपाल। बारिश के साथ ही डेंगू और मलेरिया का खतरा भी लगातार बढ़ गया है, ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगातार सर्वे और टीमों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि विभाग पहले से ही इसको लेकर अलर्ट पर है. (MP Health Meeting) (Prabhu Ram Chaudhary interview with etv bharat)
MP Health Meeting: डेंगू को लेकर सरकार अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी बोले- रोकथाम के पर्याप्त इंतजाम
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने डेंगू और मलेरिया का खतरे को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की, इस दोरान उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए सर्वे और अभियान चलाया जा रहा है. (MP Health Meeting) (Prabhu Ram Chaudhary interview with etv bharat)
ऐसे कर सकते हैं रोकथाम:साफ पानी में डेंगू का लारवा पनपता है और बारिश के दिनों में यह समस्या सबसे ज्यादा बढ़ जाती है, इसी की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश में लगातार डेंगू के लिए भी सर्वे और अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, "वर्षाकाल में घरों के आसपास जहां साफ पानी जमा हो जाता है, वहां डेंगू मच्छर पैदा होते हैं और डेंगू फैलता है. घरों के आसपास और अन्य स्थानों में पानी जमा नहीं होने दें, ऐसी स्थिति में डेंगू मच्छर के पैदा होने की संभावना नहीं होगी और डेंगू पर कारगर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है. आम नागरिकों को डेंगू की रोकथाम के उपाय अपनाने के लिये कहा जाए, पानी एकत्र करने के बर्तनों को खुला नहीं रखें. मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि की रोकथाम के लिये किये जाने वाले ऐहतियाती उपायों को अपनाने के लिये नागरिकों से आग्रह किया जाये."
डेंगू को लेकर स्पेशल वार्ड तैयार:स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि "जन-जागरूकता के लिये आवश्यक प्रचार सामग्री संबंधित विभागों के अधिकारियों तक पहुंचाए, जिसे वे अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से क्षेत्र में आम नागरिकों तक पहुंचा सकेंगे." इधर भोपाल के जेपी अस्पताल में डेंगू को लेकर स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है, 6 बिस्तरों के इस बोर्ड में हर बेड को मछरदानी से कवर किया गया है. जेपी के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव के अनुसार, "अभी कोई भी मरीज भर्ती नहीं है, लेकिन अगर कोई आता है तो निश्चित ही उसके लिए सभी व्यवस्थाएं यहां की गई है.: