सिंधिया का फिर छलका दर्द, कहा- आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान
अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर दर्द छलका है. अशोकनगर में जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान है.
अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे सिंधिया, कमलनाथ ने कहा- 5 साल के लिए है वचन पत्र
भोपाल। टीकमगढ़ में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि अगर मैनिफेस्टो में जुड़ी आपकी मांग पूरी नहीं होगी तो आपको खुद को अकेला नहीं समझना है. सिंधिया भी आपके साथ सड़कों पर उतरेगा. सिंधिया के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वचन पत्र पांच महीने के लिए नहीं पांच साल के लिए है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेहरू पर दिया विवादित बयान, राजीव शुक्ला ने किया पलटवार
विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर विवादित बयान देकर बुरी तरह से घिर गए। जयशंकर ने कहा कि नेहरू 1947 की कैबिनेट में सरदार पटेल को नहीं चाहते थे तो इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बयान के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत कर विदेश मंत्री को आईना दिखाया. अब कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने उनके बयान का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया है.
इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम कमलनाथ- मध्यप्रदेश है इंडस्ट्रियल सपोर्ट स्टेट
भोपाल। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के बारे में बातचीत की.
पुलवामा अटैक पर राहुल ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने साधा निशाना
इंदौर। पुलवामा अटैक को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को कैलाश विजयवर्गीय ने नादानी बताया है. विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो देश की सुरक्षा और सेना से जुड़े होते हैं. जिन पर टिप्पणी करना उचित नहीं होता, लेकिन फिर भी राहुल गांधी जैसे नेता बयानबाजी करते हैं.
शिवाजी की प्रतिमा हटाने का मामला, शिवराज ने किया आंदोलन का ऐलान, नकुलनाथ ने दिया खाने का न्योता
छिन्दवाड़ा। सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाने लेकर भाजपा ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को सौंसर आएंगे और शिवाजी की प्रतिमा स्थल पर आंदोलन करेंगे. वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने शिवराज को खाने का न्योता भी दिया है.