मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - KAMALNATH NEWS

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. मनावर मॉब लिंचिंग मामले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने जहां मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है वहीं सरकार ने जल्द पूरी कार्रवाई की बात कही है. देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar special program of etv bharat madhay pradesh
बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

By

Published : Feb 6, 2020, 7:26 PM IST

मनावर मॉब लिंचिंग मामले में मंत्री सिलावट ने कार्रवाई की कही बात, बीजेपी ने CM कमलनाथ से की इस्तीफे की मांग
इंदौर।
धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मामले में इस्तीफे की मांग की है, तो परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, जिससे यह घटना सामने आई. इधर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि सरकार ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

मनावर मॉब लिंचिंग: मंत्री तुलसी सिलावट ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात, बीजेपी ने CM से की इस्तीफे की मांग

धार मॉब लिचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित, थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
धार।
जिले के मनावर में हुए मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है. इस जघन्य घटना में पुलिस को दोषी मानते हुए मनावर थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान सहित 5 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में अभी तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

धार मॉब लिचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित, थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

धार मॉब लिंचिंग कांड : घायलों से मिले मंत्री जीतू पटवारी, 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का किया दावा
धार।
चोरी के शक में मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. घटना के बाद घायल किसानों से मिलने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनका हाल जाना. जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धार मॉब लिंचिंग कांड: घायलों से मिले जीतू पटवारी,कहा- '24 घंटे में होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

गृहमंत्री बाला बच्चन के कार्यक्रम की सुरक्षा में सेंध, दो हथियार तस्कर देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार
बड़वानी।
गृहमंत्री बाला बच्चन सहित पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. हरियाणा की एक कार में अवैध हथियार के बैग सहित पांच लोग पुलिस की चेकिंग के दौरान भागते नजर आए. पुलिस ने काफी दूर तक इन लोगों को पकड़ने की कोशिश की. जिसमें दो देसी कट्टों के साथ दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

राजगढ़ कलेक्टर का ASI को थप्पड़ मारना गलतः मंत्री गोविंद सिंह
राजगढ़।
CAA समर्थन रैली में एएसआई और बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ बरसाने वाली कलेक्टर को विभागीय जांच में दोषी पाया है. जिसके बाद कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने भी उनसे किनारा कर लिया है और माना जा रहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की सकती है. इसके संकेत सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान से मिले हैं.

राजगढ़ कलेक्टर का ASI को थप्पड़ मारना गलतः मंत्री गोविंद सिंह

होली और रंग पंचमी के बीच 16 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र, तैयारियों में जुटी मध्यप्रदेश सरकार
विधानसभा का बजट सत्र मार्च माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. होली और रंग पंचमी की वजह से बजट सत्र को मार्च के दूसरे पखवाड़े में शुरू करने का प्रस्ताव फिलहाल तैयार किया जा रहा है.

होली और रंग पंचमी के बीच 16 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र, तैयारियों में जुटी सरकार

MP के आठ पुलिस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बनाए गए IPS
भोपाल।
मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों को आईपीएस बनाए जाने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है. जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन अधिकारियों को प्रमोट करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूची भेजी थी.

MP के आठ पुलिस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बनाए गए IPS

बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की पहल
भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में रामराजा सरकार की नगरी में मार्च में होने जा रहे 'नमस्ते ओरछा' के बाद पर्यटन विभाग बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों को जोड़कर एक टूरिस्ट सर्किट बनाने जा रहा है.

बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की पहल, पर्यटन स्थलों को जोड़कर बनाया जाएगा टूरिस्ट सर्किट

सतना का चरखे वाला गांव देखिए, यहां आज भी साकार होता है बापू के स्वावलंबन का सपना
सतना।
चरखे पर सूत तैयार कर कपड़े बनाते ये लोग सतना जिले के सुलखमा गांव के हैं. यहां का हर बाशिंदा आज भी बापू के सिंद्धातों पर चलता है. जिस चरखे का इस्तेमाल गांधीजी ने देश के शोषण को रोकने के लिए हथियार के रूप में किया था, वो चरखा आज भी सुलखमा के लोगों की सबसे बड़ी ताकत बना बना हुआ है. यहां पहुंचते ही बापू की यादें फिर ताजा हो जाती हैं.
ये है चरखे वाला गांव, यहां आज भी साकार होता है बापू के स्वावलंबन का सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details