मनावर मॉब लिंचिंग मामले में मंत्री सिलावट ने कार्रवाई की कही बात, बीजेपी ने CM कमलनाथ से की इस्तीफे की मांग
इंदौर। धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मामले में इस्तीफे की मांग की है, तो परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, जिससे यह घटना सामने आई. इधर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि सरकार ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
धार मॉब लिचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित, थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
धार। जिले के मनावर में हुए मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है. इस जघन्य घटना में पुलिस को दोषी मानते हुए मनावर थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान सहित 5 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में अभी तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
धार मॉब लिचिंग मामले की जांच के लिए SIT गठित, थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
धार मॉब लिंचिंग कांड : घायलों से मिले मंत्री जीतू पटवारी, 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का किया दावा
धार। चोरी के शक में मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. घटना के बाद घायल किसानों से मिलने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनका हाल जाना. जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
धार मॉब लिंचिंग कांड: घायलों से मिले जीतू पटवारी,कहा- '24 घंटे में होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
गृहमंत्री बाला बच्चन के कार्यक्रम की सुरक्षा में सेंध, दो हथियार तस्कर देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार
बड़वानी। गृहमंत्री बाला बच्चन सहित पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. हरियाणा की एक कार में अवैध हथियार के बैग सहित पांच लोग पुलिस की चेकिंग के दौरान भागते नजर आए. पुलिस ने काफी दूर तक इन लोगों को पकड़ने की कोशिश की. जिसमें दो देसी कट्टों के साथ दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
राजगढ़ कलेक्टर का ASI को थप्पड़ मारना गलतः मंत्री गोविंद सिंह
राजगढ़। CAA समर्थन रैली में एएसआई और बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ बरसाने वाली कलेक्टर को विभागीय जांच में दोषी पाया है. जिसके बाद कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने भी उनसे किनारा कर लिया है और माना जा रहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की सकती है. इसके संकेत सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान से मिले हैं.