सीएम कमलनाथ ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल
छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी मुद्दों की बात नहीं फर्जी राष्ट्रवाद की बात करती है, जब किसानों और नौजवानो की बात होती है तो राष्ट्रवाद की बात करके पीएम लोगों को गुमराह करते हैं, वे आज तक नहीं बताते की सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई थी.
ये भी पढ़ेः छिंदवाड़ा में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3,353 जोड़ों की कराई गई शादी
छिंदवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन
सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिदंवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 3 हजार 353 जोड़ों ने सात फेरे लिए, एक साथ इतने जोड़ों की शादी होने के चलते इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, जिसका सर्टिफिकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम कमलनाथ को सौंपा है.
ये भी पढ़ेः CAA, NRC और NPR के मुद्दे पर दिग्विजय को मिला सीताराम येचुरी और शरद यादव का साथ
CAA पर शरद, सीताराम, दिग्विजय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश में CAA, NRC और NPR का विरोध कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अब कम्यूनिस्ट पार्टी और दूसरे दलों के नेताओं का भी साथ मिल गया है, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CAA, NRC और NPR का एकसाथ विरोध करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेः बीजेपी नेताओं के ISI जासूस बताने पर गुस्से में दिग्विजय सिंह, कहा- भेजूंगा मानहानि का नोटिस
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
भगवा आतंकवाद की साजिश करने और ISI का जासूस बताने को लेकर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में आप की सरकार है, मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. दिग्विजय ने इस मामले में मानहानि का दावा करने की भी धमकी दी है.
ये भी पढ़ेः दस हजार कृषक संगठनों से डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः केंद्रीय मंत्री
मुरैना में IFFCO की किसान संगोष्ठी
मुरैना में IFFCO द्वारा आयोजित किसान संगोष्ठी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कृषक संगठन बनाकर आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया. मंत्री ने किसानों को बताया कि तीन-तीन सौ किसानों का एक कृषक ग्रुप बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेः IIFA के टिकट पर सियासी घमासान, आदिवासी युवाओं को फ्री पास देने की मांग
बीजेपी ने IIFA अवार्ड आयोजन पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले IIFA अवार्ड पर सियासत गरमाई है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार पर पैसे की बर्बादी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आदिवासी युवाओं को फ्री में आईफा आयोजन के लिए टिकट देने की मांग की है.