भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानबूझक झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (mp congress office meeting) में एक बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि, नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के गृह जिला दतिया से 189 झूठे मामले सामने आ चुके हैं. जबकि वह कानून और जेल मंत्री हैं.
प्रदेश में निकाली जाएगी रैली:दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रस्तावित जनसंपर्क यात्रा को लेकर कहा कि, कमलनाथ (Kamal Nath) का प्रस्ताव मिलने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी. इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता प्रदेश के सभी जिलों में जनसंपर्क यात्रा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करा रही है. ऐसे सभी प्रकरणों का संकलन कराया जा रहा है. इसकी सूची जिला अदालत और हाईकोर्ट के वकीलों को सौंपे जाएंगे ताकि उन मामलों में पार्टी स्तर पर कोर्ट में सुनवाई कराई जा सके.