मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Congress Meeting: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, कहा फूट डालो, राज करो की तर्ज पर काम कर रही बीजेपी

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भोपाल में प्रदेश कार्यालय में एक बैठक (mp congress office meeting ) के दौरान भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं. इस बात को लेकर वह कमलनाथ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात करेंगे.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 6, 2022, 10:52 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानबूझक झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (mp congress office meeting) में एक बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि, नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के गृह जिला दतिया से 189 झूठे मामले सामने आ चुके हैं. जबकि वह कानून और जेल मंत्री हैं.

दिग्गी का बीजेपी पर निशाना

प्रदेश में निकाली जाएगी रैली:दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रस्तावित जनसंपर्क यात्रा को लेकर कहा कि, कमलनाथ (Kamal Nath) का प्रस्ताव मिलने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी. इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता प्रदेश के सभी जिलों में जनसंपर्क यात्रा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करा रही है. ऐसे सभी प्रकरणों का संकलन कराया जा रहा है. इसकी सूची जिला अदालत और हाईकोर्ट के वकीलों को सौंपे जाएंगे ताकि उन मामलों में पार्टी स्तर पर कोर्ट में सुनवाई कराई जा सके.

Forced displacement of tribals: न्याय के लिए एक माह से कड़ी धूप में बैठे हैं विस्थापित आदिवासी, दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

संघ पर साधा निशाना:दिग्विजय सिंह ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि, धर्म के आड़ में नफरत का बीज बोना RSS का एजेंडा है. संघ देश में विभाजन की स्थिति बना रहा है. आरएसएस का विकास से कोई लेना देना नहीं है. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि पहले कश्मीर के एक क्षेत्र में पत्थरबाजी होती थी, लेकिन अब देश के कई क्षेत्रों में पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details