मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP BJP Meeting: दो दिन की फीडबैक बैठक में सामने आया नेताओं का दर्द, विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुनते नौकरशाह

एमपी बीजेपी (MP BJP Meeting) ने दमोह उप-चुनाव और फिर हुए चार उप-चुनावों (MP By-Election) से सामने उभरी तस्वीर से सबक लिया है. यही कारण है कि आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा (MP Assembly Election 2023) के चुनाव के लिए जमीनी फीडबैक जुटाना शुरु कर दिया है. विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में राज्य की नौकरशाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं. साथ ही सरकारी मशीनरी के कामकाज से पार्टी और सरकार की छवि भी बेहतर न बनने की बात कही जा रही है. बैठक में विधायकों ने चेताया है कि अगर नौकरशाहों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया तो सबसे पहले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है, इसके साथ ही वर्ष 2023 के चुनाव (MP Assembly Election 2023) पर भी असर पड़े तो अचरज नहीं होना चाहिए.

MP BJP convenes a two-day feedback meeting of MLAs
एमपी बीजेपी की विधायकों की दो दिवसीय फीडबैक बैठक

By

Published : Nov 25, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 5:55 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (MP BJP Meeting) ने दमोह उप-चुनाव और फिर हुए चार उप-चुनावों (MP By-Election) से सामने उभरी तस्वीर से सबक लिया है. यही कारण है कि आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा (MP Assembly Election 2023) के चुनाव के लिए जमीनी फीडबैक जुटाना शुरु कर दिया है. इसी सिलसिले में हो रही विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में राज्य की नौकरशाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं. साथ ही सरकारी मशीनरी के कामकाज से पार्टी और सरकार की छवि भी बेहतर न बनने की बात कही जा रही है. राज्य में भाजपा ने दो दिवसीय भाजपा विधायकों की फीडबैक बैठक बुलाई. इसमें पार्टी बड़े पदाधिकारी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम विधायकों व मंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. संभागवार तो वहीं एक-एक विधायक व मंत्री से संवाद का क्रम जारी है.

विधायकों-मंत्रियों और नौकरशाहों के बीच सामन्जस्य नहीं

भाजपा को सत्ता में वापसी किए डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, मगर विधायकों और मंत्रियों का नौकरशाहों (MP bureaucrats) के बीच सामन्जस्य नहीं बन पा रहा है. नौकरशाहों के रवैये को लेकर विधायक व मंत्रियों में नाराजगी भी है. भाजपा सूत्रों की मानें तो कई विधायकों और मंत्रियों ने सीधे तौर पर नौकरशाहों से महत्व न मिलने की पीड़ा से संगठन प्रमुखों और मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया और शिकायतें भी की. विधायकों ने यहां तक कह दिया कि कई अधिकारी तो उनसे संवाद और उनके क्षेत्र के काम पर बात तक करने को तैयार नहीं होते. इसके साथ ही विधायकों ने तो यहां तक चेताया कि अगर नौकरशाहों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया तो सबसे पहले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है, इसके साथ ही वर्ष 2023 के चुनाव (MP Assembly Election 2023)पर भी असर पड़े तो अचरज नहीं होना चाहिए.

बैठक में होगा आगामी कई संभावित फैसलों पर विचार

राज्य में कई मामले ऐसे सामने आए है जब विधायकों को बड़े अफसरों के दफ्तर के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा (mp mla complaint bureaucrats). ताजा मामला तो छतरपुर का है जहां कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से मुलाकात के लिए भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को कई घंटों तक कलेक्टर के आवास के बाहर जमीन पर बैठना पड़ा था. उसके बाद कहीं जाकर कलेक्टर बाहर आकर विधायक से मिले थे. इस बैठक में जहां केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति की जमीनी हकीकत जानी जा रही है तो वहीं सरकार और मंत्रियों के परफॉर्मेंस का भी आंकलन किया जा रहा है. सियासी तौर पर भाजपा की यह बैठक आगामी समय में होने वाले संभावित कई फैसलों की तरफ भी इशारा कर रही है.

विधायकों और मंत्रियों की यह बैठक (MP BJP Meeting) दो दिन की है तो वहीं शुक्रवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक होने वाली है. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित होगा, साथ ही आगामी कार्ययोजना को भी अंतिम रुप दिया जाएगा. (Bureaucracy of MP)

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Nov 25, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details