मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला, मानहानि का नोटिस देंगे कमलनाथ

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को इंडियन वेरिएंट बोलने पर अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कमलनाथ अब बीजेपी को मानहानि का नोटिस देंगे. कांग्रेस ने इस मामले में सीएम शिवराज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किए जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश भर में एक दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी.

mp bjp & congress fight to each other
कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

By

Published : May 24, 2021, 5:56 PM IST

Updated : May 24, 2021, 7:35 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए वेरियंट को इंडियन वेरियंट बताने के बाद मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी के निशाने पर आए पूर्व सीएम कमलनाथ के समर्थन में पूरी कांग्रेस एकजुट हो गई है. इस मामले में कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता सीएम शिवराज सिंह पर भी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. भोपाल के एमपी नगर स्थित सांईं बाग थाने में इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने कोर्ट जाने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा पार्टी प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रर्दशन भी करेगी. कमलनाथ ने भी इस पूरे मामले पर शिवराज सरकार को घेरते हुए ट्वीट भी किया है. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह पूरी कांग्रेस की सोच पर ही सवाल उठा चुके हैं.

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

कमलनाथ के खिलाफ FIR वापस हो

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा अकेले कमलनाथ नहीं देश के कई मीडिया हाउस ने कोरोना के इंडियन वेरिएंट शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में हिम्मत है तो उन मीडिया हाउस पर भी कार्रवाई करें. गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश पुलिस, भाजपा सरकार और संगठन की सेवा में लगी हुई है. आपको बता दें कि 'इंडियन वेरिएंट' मामले में कमलनाथ के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें उनके उस बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशों में फैला कोरोना वायरस इंडियन वेरिएंट के नाम से जाना जा रहा है. कांग्रेस ने इस मामले में एक और ज्ञापन सौंपते हुए कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई है. अपने ज्ञापन में पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार के हलफनामे की कॉपी भी दी है. जिसमें केंद्र सरकार ने कोर्ट में दिए हलफनामें लिखा है कि देश में दूसरी लहर का इंडियन वेरिएंट देश मे फैल रहा है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक मूढ़ में आ गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी विधायकों से मीटिंग के बाद कमलनाथ इस पूरे मामले में बीजेपी को मानहानि का नोटिस भी देंगे.

mp bjp & congress fight to each other

अराजकता फैला रहे Kamal Nath, सोनिया गांधी बनी 'धृतराष्ट्र': CM का पलटवार

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

पूरा मामला राजनीति से प्रेरित

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने पूरे मामले को देखकर बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर वापस ले नहीं तो कानूनी लड़ाई के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पीछे हटने वाली नही है. तन्खा ने कहा कि कमलनाथ जल्द ही बीजेपी को मानहानि का नोटिस देने वाले हैं. तन्खा ने अपने बयान में कहा बीजेपी के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. कानून के विपरीत जाकर sec 188 और ipc 54 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया जबकि ऐसी परिस्थियां नहीं दिखीं फिर आईपीसी की धारा 54 में केस कैसे रजिस्टर हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलतियों की वजह से आज कोरोना फैला है और लाखों जाने गयी हैं.

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला


कमलनाथ ने देश का नाम बदनाम किया

कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

वहीं इस पूरे मामले को बीजेपी हल्के में ले रही है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सफाई देते हुए कहा है कि कमलनाथ के खिलाफ इसलिए मामला दर्ज हुआ है, क्योंकि उन्होंने देश का नाम बदनाम किया है. विश्वास ने कहा कि कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब पार्टी की युवा विंग कमलनाथ के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में एफआई आर दर्ज कराएगी साथ ही कमलनाथ का पुतला भी फूंकेगी.

Last Updated : May 24, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details