भोपाल। कोरोना के नए वेरियंट को इंडियन वेरियंट बताने के बाद मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी के निशाने पर आए पूर्व सीएम कमलनाथ के समर्थन में पूरी कांग्रेस एकजुट हो गई है. इस मामले में कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता सीएम शिवराज सिंह पर भी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. भोपाल के एमपी नगर स्थित सांईं बाग थाने में इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने कोर्ट जाने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा पार्टी प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रर्दशन भी करेगी. कमलनाथ ने भी इस पूरे मामले पर शिवराज सरकार को घेरते हुए ट्वीट भी किया है. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह पूरी कांग्रेस की सोच पर ही सवाल उठा चुके हैं.
कमलनाथ के खिलाफ FIR वापस हो
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा अकेले कमलनाथ नहीं देश के कई मीडिया हाउस ने कोरोना के इंडियन वेरिएंट शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में हिम्मत है तो उन मीडिया हाउस पर भी कार्रवाई करें. गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश पुलिस, भाजपा सरकार और संगठन की सेवा में लगी हुई है. आपको बता दें कि 'इंडियन वेरिएंट' मामले में कमलनाथ के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें उनके उस बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशों में फैला कोरोना वायरस इंडियन वेरिएंट के नाम से जाना जा रहा है. कांग्रेस ने इस मामले में एक और ज्ञापन सौंपते हुए कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई है. अपने ज्ञापन में पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार के हलफनामे की कॉपी भी दी है. जिसमें केंद्र सरकार ने कोर्ट में दिए हलफनामें लिखा है कि देश में दूसरी लहर का इंडियन वेरिएंट देश मे फैल रहा है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक मूढ़ में आ गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी विधायकों से मीटिंग के बाद कमलनाथ इस पूरे मामले में बीजेपी को मानहानि का नोटिस भी देंगे.
अराजकता फैला रहे Kamal Nath, सोनिया गांधी बनी 'धृतराष्ट्र': CM का पलटवार